
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup Records And Facts:</strong> ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप का आगाज़ हो चुका है. पहले दो दिन में ही इस टूर्नामेंट में गज़ब का रोमांच देखने को मिला. पहले दिन नामीबिया ने श्रीलंका को शिकस्त दी. वहीं दूसरे दिन स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस बीच जानिए टी20 विश्व कप के इतिहास के 13 रोचक तथ्य और आंकड़ें.</p> <p style="text-align: justify;">1- पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 32 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है .</p> <p style="text-align: justify;">2- वेस्टइंडीज की टीम ही दो बार (2012 और 2016 ) टी20 विश्व कप जीतने में कामयाब रही है. </p> <p style="text-align: justify;">3- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम सबसे ज्यादा 23 कैच लपकने का रिकॉर्ड है.</p> <p style="text-align: justify;">4- टी20 विश्व कप में दो शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा आंकड़ा छुआ था. </p> <p style="text-align: justify;">5- ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिये सर्वाधिक 26 विकेट लिये हैं. </p> <p style="text-align: justify;">6- किसी भी मेजबान देश ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है और ना ही किसी मौजूदा चैम्पियन ने.</p> <p style="text-align: justify;">7- ऑस्ट्रेलिया को 2007 में पहले मैच में जिम्बाब्वे ने पांच विकेट से हराया था. </p> <p style="text-align: justify;">8- श्रीलंका के नाम सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड है, उसने कीनिया के खिलाफ 2007 में छह विकेट पर 260 रन बनाये थे.</p> <p style="text-align: justify;">9- महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाये हैं. </p> <p style="text-align: justify;">10- टी20 विश्व कप में पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाई थी.</p> <p style="text-align: justify;">11- बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक 41 विकेट लिये हैं.</p> <p style="text-align: justify;">12- टी20 विश्व कप में न्यूनतम स्कोर 39 रन है जो नीदरलैंड ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.</p> <p style="text-align: justify;">13- टी20 विश्व कप में एकमात्र बॉल आउट भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में खेला गया था. इसके बाद से एक ओवर का एलिमिनेटर या सुपर ओवर खेला जाता रहा है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a title="IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट" href="
https://ift.tt/Mp76GDy" target="_self">IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट</a></strong></p> <p><strong><a title="T20 World Cup 2022: बारिश से धुलने पर क्या अगले दिन हो सकेंगे मैच? जानिए क्या हैं टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के नियम" href="
https://ift.tt/ATH7F5I" target="_self">T20 World Cup 2022: बारिश से धुलने पर क्या अगले दिन हो सकेंगे मैच? जानिए क्या हैं टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के नियम</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GS4WtsZ
comment 0 Comments
more_vert