<p><strong>Umran Malik Fastest Delivery in IPL DC vs SRH:</strong> दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में उमरान मलिक ने आईपीएल के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. हैदराबाद के गेंदबाज उमरान ने बतौर भारतीय आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने अपना भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. उमरान ने एक गेंद करीब 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. जबकि वे इससे पहले भी 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार वाली गेंद फेंक चुके हैं.</p> <p>उमरान को हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उनके टैलेंट को देखकर फ्रेंचाईजी ने उन पर बड़ा दांव लगाया. उमरान ने इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि वे दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महंगे साबित हुए और एक भी विकेट नहीं ले सके. लेकिन उमरान ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने दिल्ली के आखिरी ओवर की चौथी गेंद 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. जबकि इसके बाद 5वीं गेंद 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. </p> <p>गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान आईपीएल में अब तक कुल 13 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 17 विकेट लिए हैं. उमरान का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. वे 3 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 7 विकेट लिए थे. इसके साथ-साथ वे एक लिस्ट ए का मैच भी खेल चुके हैं.</p> <p><strong>आईपीएल 2022 की सबसे तेज डिलीवरी :</strong></p> <ul> <li>157 किमी/घंटा - उमरान मलिक</li> <li>155 किमी/घंटा- उमरान मलिक</li> <li>154 किमी/घंटा- उमरान मलिक</li> <li>153.9 किमी/घंटा- लॉकी फर्ग्यूसन</li> <li>153.3 किमी/घंटा- उमरान मलिक</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Ix69gC5 2022: ग्लेन मैक्सवेल को मोईन और जडेजा की वजह से मिली विकेट लेने में मदद, जानिए कैसे</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/Cz85nyZ Stubbs joins MI: मुंबई इंडियंस ने टाइमल मिल्स की जगह टीम में इस खिलाड़ी को दी जगह, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/h7EAOMT
comment 0 Comments
more_vert