COVID 19 Updates: दिल्ली में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, आज आए 377 केस
<p><strong>Corona Updates:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 377 नए मामलों की पुष्टि हुई है और एक मरीज की जान चली गई. संक्रमण दर 3.37 फीसदी दर्ज की गई है. बयान के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 11198 टेस्ट किए गए और 910 मरीज ठीक हुए हैं.</p> <p>दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 3228 एक्टिव मामले हैं. इससे पहले रविवार को कोरोना वायरस के 613 मामले आए थे और तीन मरीजों की जान चली गई थी. संक्रमण दर 2.74 फीसदी दर्ज की गई.</p> <p>इससे एक दिन पहले शनिवार को 673 नए मामले सामने आए थे और चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार को संक्रमण के 899 और गुरुवार को संक्रमण के 1032 नए मामले आए थे. </p> <p>स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1900735 और मृतक संख्या 26196 हो गई है.</p> <p><strong><a title="PM Modi Nepal Visit: पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक, इन छह करारों पर हुए हस्ताक्षर" href="https://ift.tt/tU6hj1I" target="">PM Modi Nepal Visit: पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक, इन छह करारों पर हुए हस्ताक्षर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tZIkmBJ
comment 0 Comments
more_vert