<p style="text-align: justify;"><strong>Canara Bank Q4 Result:</strong> सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक ने मार्च, 2022 में खत्म हुई तिमाही में दोगुना से ज्यादा का शुद्ध मुनाफा कमाया है. बैंक ने आज कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 65 फीसदी की बढ़त के साथ 1666.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने इससे पहले के वित्त वर्ष की समान अवधि में 1010.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.</p> <p style="text-align: justify;">केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 22,323.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 21,040.63 करोड़ रुपये थी. एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर, बैंक की ग्रॉस नॉन फफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) या फंसे कर्ज मार्च, 2022 के अंत में घटकर ग्रॉस अग्रिम का 7.51 फीसदी रह गए, जबकि मार्च 2021 के आखिर में यह 8.93 फीसदी रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केनरा बैंक के तिमाही नतीजों पर आज होगी कॉन्फ्रेंस</strong><br />केनरा बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि इसके तिमाही नतीजों पर दोपहर 3.30 बजे कॉन्फ्रेंस की जाएगी और इसकी अध्यक्षता एमडी और सीईओ श्री एल वी प्रभाकर करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/canarabank/status/1522460731555385345?s=20&t=ZkCt-pUofjDKzPF8F9uCDQ[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें केनरा बैंक के तिमाही नतीजों की खास बातें</strong></p> <p style="text-align: justify;">कीमत के लिहाज से ग्रॉस एनपीए 60,287.84 करोड़ रुपये से घटकर 55,651.58 करोड़ रुपये रह गया.</p> <p style="text-align: justify;">समीक्षाधीन तिमाही में नेट एनपीए भी घटकर 2.65 फीसदी या 18,668.02 करोड़ रुपये रह गया जो 3.82 फीसदी यानी 24,442.07 करोड़ रुपये था.</p> <p style="text-align: justify;">बैंक का बीते पूरे वित्त वर्ष के लिए नेट लाभ दोगुना से अधिक 5,678.42 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 2,557.58 करोड़ रुपये था.</p> <p style="text-align: justify;">बैंक की कुल आय 84,204.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 85,907.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.</p> <p style="text-align: justify;">बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बीते वित्त वर्ष के लिए हरेक इक्विटी शेयर पर 6.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3ZS9mkX IPO: एलआईसी आईपीओ का रिटेल हिस्सा पूरी तरह सब्सक्राइब, अब तक कुल 1.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/VMqmolO Price Hike: एचयूएल ने बढ़ाए दाम, 15 फीसदी तक महंगे हुए शैंपू-साबुन-पाउडर जैसे प्रोडक्ट्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/I3WrXnU
comment 0 Comments
more_vert