
<p style="text-align: justify;"><strong>Bhool Bhulaiya 2 First Monday Collection:</strong> बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) को न सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों की ओर से भी अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. इस वजह से फिल्म ने पहले वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, एक मामले में वह अब भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स से पीछे है.</p> <p style="text-align: justify;">कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 को दर्शक जितना पसंद कर रहे हैं, उतना ही उन्हें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानने की भी चाह है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 18.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने रविवार के दिन 23.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म अब तक 55.96 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अब अगर बात करें फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले मंडे करीब 10 करोड़ रुपए की कमाई की है और बात फिल्म के टोटल कलेक्शन की करें तो ये आंकड़ा 66 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस मामले में कश्मीर फाइल्स से रह गई पीछे</strong><br />भूल भुलैया 2 के चौथे दिन यानी की पहले सोमवार के कलेक्शन के लिहाज से देखा जाए तो रिलीज के पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अब तक निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के पास है. भूल भुलैया 2 के 4 दिन की कमाई भले ही हिंदी फिल्मों में इस साल सबसे ज्यादा है, लेकिन सोमवार की कमाई के मामले में वह दूसरे नं पर है. मालूम हो कि, पहले सोमवार 'द कश्मीर फाइल्स' ने 15.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/VvRg1I0 Bhulaiyaa 2 Box office Collection : 100 करोड़ के क्लब से बस इतनी सी दूर है 'भूल भुलैया 2', किया बंपर कलेक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/avneet-kaur-shared-video-in-which-abhishek-bachchan-is-saying-you-will-do-many-movies-2130279">जब Abhishek Bachchan ने की थी Avneet Kaur की तारीफ, ऐश्वर्या को लेकर भी कह डाली थी ये बात!</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMRr9Vc
comment 0 Comments
more_vert