<p style="text-align: justify;"><strong>Kamal Haasan On Bollywood Vs South:</strong> साउथ की फिल्में बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. फिर चाहे वो आरआरआर (RRR) हो या केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2). दोनों ही फिल्मों ने शानदार कमाई की है. जहां बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का दबदबा है वहीं बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. कोई भी बॉलीवुड फिल्म साउथ की इन फिल्मों को टक्कर नहीं दे पा रही है. जिसकी वजह से इंडस्ट्री में इन दिनों साउथ और बॉलीवुड की तुलना को लेकर कई बयान सामने आ रहे हैं. इस मुद्दे पर अब एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) का बयान सामने आया है. वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विक्रम का प्रमोशन कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">विक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमल हासन ने पैन इंडिया फिल्म्स और हिंदी वर्सेज साउथ को चल रही डिबेट पर अपनी राय रखी. कमल हासन ने कहा कि पैन इंडिया फिल्में हमेशा से ही बनती आईं हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Actor-politician Kamal Haasan says, "...Padosan is a pan-India film...What do you call Mughal-e-Azam? It's a pan-India film for me...Our country is unique. Unlike America, we're very different. We speak different languages but are united. That's beauty of this country.." <a href="
https://t.co/NEgEcwmQSt">
pic.twitter.com/NEgEcwmQSt</a></p> — ANI (@ANI) <a href="
https://twitter.com/ANI/status/1529795082165006338?ref_src=twsrc%5Etfw">May 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुगल-ए-आजम को बताया पैन इंडिया फिल्म</strong><br />प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमल हासन ने कहा- 'पड़ोसन' एक पैन इंडिया फिल्म है. आप मुगल-ए-आजम को क्या कहेंगे? मेरे लिए वो पैन इंडिया फिल्म है. हमारा देश अनोखा है. अमेरिका की तरह हम भी अलग हैं. हम अलग भाषा बोलते हैं लेकिन एक हैं. यही इस देश की खूबसूरती है हम </p> <p style="text-align: justify;">कमल हासन ने आगे कहा- हम हमेशा से पैन इंडिया फिल्म बनाते आए हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी फिल्म कितनी खूबसूरत है. तभी इसे हर कोई पसंद करता है. चेम्मई एक मलयालम फिल्म है, वह पैन इंडिया फिल्म थी. इस फिल्म को डब भी नहीं किया गया था, उसके कोई सब टाइटल नहीं मगर फिर भी लोगों से इसे एंजॉय किया.</p> <p style="text-align: justify;">कमल हासन की फिल्म विक्रम की बात करें तो ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में विजय सेतुपति, शिवानी नारायण, फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/UQuevRL Tandon: साउथ-बॉलीवुड के विवाद के बीच रवीना टंडन का आया ऐसा बयान, जानें क्या बोल गईं एक्ट्रेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/7WQDIpl Kapoor Video: बेबी को किस करते हुए रणबीर कपूर का वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने आलिया भट्ट को किया टैग</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3tiDnby
comment 0 Comments
more_vert