<p style="text-align: justify;"><strong>WV Raman advises Faf about Siraj:</strong> आईपीएल (IPL 2022) में अभी तक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. उन्होंने इस सत्र में 11 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्हें सिर्फ 8 विकेट मिलें है, जबकि उन इकॉनमी रेट 9.48 का रहा है. जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी डब्लूवी रमन फाफ को सलाह दी है कि वो सिराज से लगातर बात करते रहे. गौरतलब है कि RCB ने चहल की जगह सिराज को रिटेन किया था. जिसके बाद अब उन पर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फाफ को करनी चाहिए बात </strong></p> <p style="text-align: justify;">सिराज को लेकर बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ डब्लूवी रमन ने कहा कि आप को जोगिंदर शर्मा याद है. उन्हें हमेशा मुश्किल हालातों में ही गेंदबाज़ी करने के लिए कहा जाता था क्योंकि वो वही करते थे, जो धोनी उनसे कहते थे. कुछ ऐसा ही काम फाफ को भी सिराज के साथ करना होगा. सिराज के पास उतना अनुभव नहीं है और वो जल्दी उत्साहित हो जाते हैं. ऐसे में फाफ को उनके पास जाना चाहिए और मैच के दौरान उनसे लगातार बात करने रहना चाहिए. ताकि उन्हें पता चलता रहे कि उन्हें किस हालात में क्या करना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'उसे दोष नहीं दे सकते हैं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि फाफ उनसे बात करनी चाहिए. इस फ़ॉर्मेट में गेंदबाज़ हमेशा ही दबाव में रहता है. वो अच्छा करने के लिए तैयार है, बीएस उसे शांत रहना होगा. इसके लिए फाफ को उससे लगातर बात करते रहना चाहिए और उसे शांत रखना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सिराज ने खुद भी माना है कि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि उन्होंने फैंस से वादा किया है कि वो जल्द ही अपनी फॉर्म को हासिल कर के अच्छा प्रदर्शन करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/hmfFqIV vs SRH: उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद! तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/DSn1Eu6 2022: ऋषभ पंत की कप्तानी से प्रभावित हुआ टीम इंडिया का पूर्व खिलाड़ी, कहा- अकेले दिला सकते हैं जीत</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/I3WrXnU
comment 0 Comments
more_vert