MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Kapil Sharma-Akshay Kumar Fight: कपिल शर्मा के शो में 'बच्चन पांडे' को प्रमोट नहीं करेंगे अक्षय कुमार! जानिए वजह

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Akshay Kumar refuses to go on Kapil Sharma&rsquo;s show:</strong> कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जब भी एक साथ नजर आते हैं तो हंसी के गुब्बारे फूटने ही होते हैं. कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अक्षय कुमार साल में तीन से चार बार नजर आते हैं. अपनी हर फिल्म को प्रमोट करने के लिए अक्षय कुमार सबसे पहले कपिल के शो में भी दस्तक देते हैं. लेकिन सामने आ रही है खबरों को सुन लगने लगा है कि यह जोड़ी अब टूटने वाली है. क्योंकि खबरें हैं कि इनकी दोस्ती के बीच दरार आ गई है. और इस दोस्ती में आई दरार की वजह से अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन कपिल के शो में नहीं करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">18 March को अक्षय कुमार स्टारर बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) रिलीज होने वाली है. &nbsp;ऐसे में &nbsp;कपिल के एक मजाक ने अक्षय कुमार और उनकी दोस्ती में दरार पैदा कर दी. कपिल का एक मजाक उनपर काफी भारी पड़ गया. दरअसल हुआ यूं था कि कुछ वक्त पहले अपनी फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार, सारा अली खान के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. उस दौरान अक्षय ने कपिल के सवालों पर जवाब उठाते हुए कहा था कि - 'ये किस तरह सवाल है कि बच्चे पूछ रहे थे, या अर्चना जी ने पूछा है. अक्षय की इस बात को सुन कपिल को अक्षय का पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/9SaEHKJ" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> वाला इंटरव्यू याद आ गया, ऐसे में कपिल अक्षय की चुटकी लेते हुए कहते हैं, ' वैसे आपने भी एक बहुत बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू लिया था. मैं उनका नाम तो नहीं लूंगा... मगर आपने उनसे ये सवाल पूछा था कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा है कि आप आम चूस कर खाते हैं या काट कर खाते हैं?'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Well done Kapil Sharma <a href="https://t.co/ejrn55if23">pic.twitter.com/ejrn55if23</a></p> &mdash; Swati Chaturvedi (@bainjal) <a href="https://twitter.com/bainjal/status/1478220906484809728?ref_src=twsrc%5Etfw">January 4, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">कपिल शर्मा के इस मजाक से अक्षय कुमार काफी खफा हो बैठे हैं. उन्होंने मेकर्स से इस क्लिप को हटाने की बात भी कही थी, लेकिन अक्षय कुमार की ये क्लिप कपिल के शो से लीक (Akshay Kumar Video Leak) हो गई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ. ऐसे में अक्षय कुमार इस बात से काफी नाराज़ है जिसके चलते वो अब शायद ही कपिल के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करें.</p> <p><a title="क्या काम न मिलने की वजह से गुमनाम हो गईं Tere Naam की एक्ट्रेस Bhumika Chawla, खुद सामने आकर दी सफाई!" href="https://ift.tt/qmO9ksT" target="">क्या काम न मिलने की वजह से गुमनाम हो गईं Tere Naam की एक्ट्रेस Bhumika Chawla, खुद सामने आकर दी सफाई!</a></p> <p><a title="Kapil Sharma on Sunil Grover Surgery: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी पर कपिल शर्मा का रिएक्शन, बोले- 'मुझे नहीं उम्मीद वो मैसेज करेगा..." href="https://ift.tt/viYQkB1" target="">Kapil Sharma on Sunil Grover Surgery: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी पर कपिल शर्मा का रिएक्शन, बोले- 'मुझे नहीं उम्मीद वो मैसेज करेगा...'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI