<p style="text-align: justify;">केजीएफ फेम एक्टर यश ने हाल ही में करोड़ो की डील को ठुकरा दिया. दरअसल यह डील एक पान मसाला के विज्ञापन के लिए थी. बताया जा रहा है कि यह डील करोड़ों रुपए की थीए जिसमें उन्हे पान मसाला और इलायची के बैंड को को प्रमोट करना था. दरअसल इस खबर की पुष्टि यश की मैनमेंट एजेंसी ने की है.</p> <p style="text-align: justify;">केजीएफ पार्ट 2 की दमदार सफलता के बाद यश इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं. इसी को ध्यान में रख यश ने अपनी इमेज पर दाग ना लगाते हुए विज्ञापान करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद यश के डाई हार्ड फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं, यश का मानना है कि पूरे देश में उनकी पाॅपुलैरिटी को सही तरह के संदेश आगे पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाए. वह अच्छी चीजों को प्रमोट करना चाहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि साउथ के केवल यश ही नहीं बल्कि पुष्पा द राईज के स्टार अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस के लिए पान मसाला की करोड़ो की डील का ऑफर ठुकराया था.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं बाॅलीवुड के फेमस स्टार्स अक्षय कुमारए अजय देवगन और शाहरुख खान ने ट्रोल होने के बाद अपने फैंस से माफी मांगते हुए अपने आप को इन विज्ञापनों से अलग कर लिया. दरअसल तीनों ही एक्टर्स को इन हानिकारक उत्पादों के एक ब्रांड को बढ़ावा देने के कारण फैंस के बीच ट्रोल होना पड़ा था. जहां विमल इलायची को माउथ फ्रेशनर के रूप में बेचा जाता है. वहीं, फैंस ने अक्षय की चबाने वाली तंबाकू कंपनी से जुड़ने के लिए आलोचना की थी.</p> <p style="text-align: justify;">पहले के एक विज्ञापन के दौरान अक्षय ने यह कहा था कि वह कभी अब गुटखा का विज्ञापन नहीं करेंगे. वहीं, इस महीने की शुरुआत में विमल इलायची का विज्ञापन जारी होने के बाद अक्षय कुमार का पुराना वीडियो फिर से सामने आया और इसे सोशल मीडिया पर जमकर सर्कुलेट हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="EID Mubarak: बाॅलीवुड इंडस्ट्री ने इस खास अंदाज में ईद की शुभकामनाएं देकर जीता फैंस का दिल" href="
https://ift.tt/TZjM5Xu" target="">EID Mubarak: बाॅलीवुड इंडस्ट्री ने इस खास अंदाज में ईद की शुभकामनाएं देकर जीता फैंस का दिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shama Sikander on Eid: शादी के बाद पहली बार विदेशी पति के साथ ईद मना रही हैं शमा सिकंदर, जानिए कैसी है तैयारी" href="
https://ift.tt/TubEjcB" target="">Shama Sikander on Eid: शादी के बाद पहली बार विदेशी पति के साथ </a><a title="ईद" href="
https://ift.tt/eJvSm0k" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a><a title="Shama Sikander on Eid: शादी के बाद पहली बार विदेशी पति के साथ ईद मना रही हैं शमा सिकंदर, जानिए कैसी है तैयारी" href="
https://ift.tt/TubEjcB" target=""> मना रही हैं शमा सिकंदर, जानिए कैसी है तैयारी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KiMlBre
comment 0 Comments
more_vert