MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Biscuits Prices Likely To Be Hiked: अब बिस्कुट के दाम बढ़ने की बारी, Britannia ने दिए अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने के संकेत

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Biscuits Prices Likely To Be Hiked Soon:</strong> महंगाई की मार अब बिस्कुट ( Biscuits) पर पड़ने वाली है. बिल्कुट बनाने वाली सबसे बड़ी एफएमसीजी ( FMCG) कंपनी ब्रिटानिया ( Britannia) ने आने वाले दिनों में अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं. कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजे घोषित करते हुए कहा कि जनवरी से मार्च तिमाही के बीच कंपनी ने कीमतें बढ़ाई है और मुनाफा बनाये रखने के लिए कंपनी कैलिब्रेटेड तरीके से कीमतों में बढ़ोतरी करेगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लागत बढ़ने के चलते FMCG कंपनियां बढ़ा रही कीमतें&nbsp;</strong><br />हाल के दिनों में कई एफएमसीजी कंपनियों ने लागत में बढ़ोतरी ( Rise In Input Cost) के चलते मार्जिन और मुनाफा बनाये रखने के लिए अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी का असर मांग पर भी देखा जा रहा है. पिछले हफ्ते ही एचयूएल (HUL) ने बढ़ती महंगाई के साथ मार्केट ग्रोथ में गिरावट पर चिंता जाहिर की थी. &nbsp;एचयूएल के सीईओ और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, मुद्रास्फीति और धीमी बाजार वृद्धि निकट भविष्य की चिंताएं हैं. हम भारतीय एफएमसीजी क्षेत्र की मध्यम से लंबी अवधि की संभावनाओं के बारे में आश्वस्त हैं. अन्य एफएमसीजी खिलाड़ियों मैरिको और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने भी कमोडिटी के बढ़ते दामों को लेकर चिंता जाहिर की है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिगड़ रहा लोगों के घर का बजट</strong><br />दरअसल ये एफएमसीजी कंपनियां लागत का हवाला देकर कीमतें बढ़ाती हैं तो इसका सीधा असर ग्राहकों के बजट और उनकी जेब पर पड़ता है. पहले से महंगे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और महंगी हो रही ईएमआई से परेशान लोगों को दूसरी चीजों की महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. हाल के दिनों में एफएमसीजी कंपनियों ने साबुन शैम्पू और डिटर्जेंट के दाम बढ़ाये हैं. और अब बिस्कुट भी महंगा होने जा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Adani Wilmar Buys Kohinoor Rice: निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराने वाली Adani Wilmar ने किया कोहिनूर चावल ब्रांड का अधिग्रहण" href="https://ift.tt/PS13fNa" target="">Adani Wilmar Buys Kohinoor Rice: निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराने वाली Adani Wilmar ने किया कोहिनूर चावल ब्रांड का अधिग्रहण</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Akshaya Tritiya 2022: जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए Gold को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?" href="https://ift.tt/0pyrF8t" target="">Akshaya Tritiya 2022: जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए Gold को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KiMlBre