
<p><strong>Microsoft Co-Founder:</strong> माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने आप को आइसोलेशन में रखा हुआ है. बिल गेट्स ने ट्विटर पर ये जानकारी दी और कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आइसोलेट रहेंगे. गेट्स ने लिखा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने कोविड-19 रोधी टीके की ‘बूस्टर’ खुराक भी ले ली है और बेहतर चिकित्सकीय सेवा का लाभ उठा सकता हूं.</p> <p><strong>गरीब देशों में वैक्सीन पहुंचाने का काम कर रहे हैं बिल गेट्स</strong></p> <p>सिएटल स्थित ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन है, जिसके पास लगभग 65 अरब डॉलर की निधि है. मेलिंडा गेट्स, बिल की पूर्व पत्नी हैं. बिल गेट्स महामारी को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के समर्थक रहे हैं. गरीब देशों में वैक्सीन और दवाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम वो इस संस्था के द्वारा कर रहे हैं. बिल गेट्स वैश्विक महामारी से निपटने के उपायों, खासकर गरीब देशों तक टीकों और दवाओं की पहुंच के मुखर समर्थक रहे हैं. गेट्स फाउंडेशन ने अक्टूबर में कहा था कि वह दवा कम्पनी ‘मर्क’ की एंटीवायरल कोविड-19 गोली की जेनेरिक दवाओं को कम आय वाले देशों तक पहुंचाने के लिए 12 करोड़ डॉलर खर्च करेंगे.</p> <p>गेट्स ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन की टीमें 2 साल बाद आज पहली बार एक साथ इकट्ठे हो रहे हैं, और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे सभी को देखने और उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देने का मौके मिलेगा. हम भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि हममें से किसी को भी फिर से महामारी से नहीं जूझना पड़े.</p> <p><strong>बिल गेट्स ने भविष्य की महामारी को लेकर जताई चिंता</strong></p> <p>कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच घोषणा की गई कि CEPI दान की गई राशि का उपयोग कोविड संक्रमण के खिलाफ लड़ाई के लिए किया जाएगा. साथ ही संस्था भविष्य में आनेवाली महामारियों को लेकर भी तैयारी करेगी. बिल गेट्स ने कहा कि पूरी दुनिया तेजी से फैल रहे वायरस की चुनौती से निपटने की कोशिश कर रही है. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि टीकों की वजह से बहुत लोगों की जान बची है और बहुत जल्दी इसके संक्रमण से बाहर निकल गए. उन्होंने ये भी कहा कि विकासशील देशों को उतनी जल्दी वैक्सीन की मात्रा नहीं मिली जितनी हम चाहते थे.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Covid-19: बिल गेट्स बोले- भविष्य की दूसरी महामारी के लिए भी रहें तैयार" href="
https://ift.tt/0P4hsXS" target="">Covid-19: बिल गेट्स बोले- भविष्य की दूसरी महामारी के लिए भी रहें तैयार</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="बिल गेट्स के साथ इमरान खान के लंच में खाली कुर्सी पर सस्पेंस, सुलझ गया तस्वीर का रहस्य" href="
https://ift.tt/XGx20hF" target="">बिल गेट्स के साथ </a><a title="इमरान खान" href="
https://ift.tt/r82pSHi" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a><a title="बिल गेट्स के साथ इमरान खान के लंच में खाली कुर्सी पर सस्पेंस, सुलझ गया तस्वीर का रहस्य" href="
https://ift.tt/XGx20hF" target=""> के लंच में खाली कुर्सी पर सस्पेंस, सुलझ गया तस्वीर का रहस्य</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/tu7dnEv
comment 0 Comments
more_vert