Ankita Murder Case: अंकिता की मां ने की दोषियों को फांसी देने की मांग, कहा- मुझे इन लोगों से डर लग रहा है
<p style="text-align: justify;"><strong>Mother On Ankita Murder Case:</strong> अंकिता हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. कल अंकिता का अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. उत्तराखंड समेत पूरे देश में इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं आज अंकिता की मां का बयान सामने आया है. अंकिता की मां ने कहा, "सबसे पहले चाहती हूं कि फांसी हो जाए उन लोगों को..वो कहती थी कि मैं कमा के घर बनाऊंगी, पूरी सर्दियां हमने पत्थर इकट्ठे किए. कहती थी मम्मी दो कमरे बनाएंगे."</p> <p style="text-align: justify;">अंकिता की मां ने कहा, "कोई मां बाप अपनी बेटी को पढ़ाए ही ना...इतनी मेहनत से मां-बाप ने अपनी बेटी को पढ़ाया और अब कौन अपनी बेटी को घर से बाहर भेजेगा. मुझे इन लोगों से डर लग रहा है, यह लोग बड़े लोग हैं और कुछ भी कर सकते हैं, मैं अपने बेटे को अब कहीं भी नहीं भेज सकती." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'एक बार मेरी बेटी को मुझे दिखाना चाहिए था'</strong></p> <p style="text-align: justify;">अंकिता की मां ने अंतिम संस्कार किए जाने पर भी बात की. उन्होंने कहा, "एक बार मेरी बेटी को मुझे दिखाना तो चाहिए था कि वह किस हाल में है. मुझे नहीं पता यह फैसला किसका था, मुझे हॉस्पिटल में रखा था, मुझे तब पता चला जब उसको घाट पर ले गए थे तो उसका अंतिम संस्कार करने ले गए हैं. मैंने तो सुबह ही बोल दिया था कि जब तक मेरी बेटी की रिपोर्ट नहीं मिलेगी मैं यहां से हिलूंगी भी नहीं. मैंने अपनी बेटी को आखिरी बार देखा भी नहीं. अभी इसी भ्रम में जी रही हूं कि मेरी बेटी अभी है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिता ने क्या कुछ कहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">अंकिता हत्याकांड पर पिता का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा, "कई दिन हो गए थे बॉडी खराब हो रही थी, इसलिए हमने अंतिम संस्कार कर दिया. हमने अस्पताल के बाहर एंबुलेंस रोकी थी अंकिता की मां को दिखाने के लिए, लेकिन फिर हमें बताया गया कि उन्हें दूसरे अस्पताल ले गए हैं और उनकी हालत सीरियस है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है अंकिता हत्याकांड</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि उत्तराखंड के ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट (Receptionist) काम करने वाली 19 साल की अंकिता की हत्या कर दी गई. शुरुआती रिपोर्ट में अंकिता की मौत डूबने से बताई गई और यह भी बताया गया है कि शरीर पर चोट के निशान मिले. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अंकिता को चोट कैसे लगी थी. </p> <p style="text-align: justify;">अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी उसका मालिका बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है. पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर और एक कर्मचारी अंकित गुप्ता पर अंकिता की हत्या करने का आरोप है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में यौन उत्पीड़न का एंगल भी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Supreme Court on Gyanvapi Case : ज्ञानवापी पर वाराणसी कोर्ट में केस रोकने पर सुनवाई से SC का इनकार, जानिए कोर्ट ने क्या कहा" href="https://ift.tt/TblXpFO" target="null">Supreme Court on Gyanvapi Case : ज्ञानवापी पर वाराणसी कोर्ट में केस रोकने पर सुनवाई से SC का इनकार, जानिए कोर्ट ने क्या कहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कनाडा से फरार, इस शहर को ठिकाना बनाने का अंदेशा" href="https://ift.tt/EpfrUv5" target="null">Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कनाडा से फरार, इस शहर को ठिकाना बनाने का अंदेशा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/iBYFoUG
comment 0 Comments
more_vert