
<p style="text-align: justify;"><strong>Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection :</strong> कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection) दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और इस बात का अंदाज़ा आप फिल्म की धुआंधार कमाई से लगा सकते हैं. बंपर ओपनिंग के साथ सिनेमाघरों में छा जाने वाली कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म पहले ही दिन से काफी धुंआधार कमाई कर रही है यही वजह है कि सिर्फ 5 दिन में 'भूल भुलैया 2' ने 75 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>100 करोड़ के करीब...</strong><br />फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म के हर दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है और बताया है फिल्म ने 5 दिन में 76.27 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. कार्तिक और कियारा की फिल्म 20 मई को रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 14.11 करोड़ा का बिजनेस किया. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 18.34 करोड़ रुपए कमाए. रिलीज़ के दो दिन बाद रविवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इज़ाफा हुआ और फिल्म ने करीब तीन गुना कलेक्शन करते हुए 23.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया .वहीं चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 10.75 करोड़ा का बिजनेस करते हुए चार दिन में 66.71 करोड़ा रुपए कमा लिए.वहीं मंगलवार को करीब 10 करोड़ रुपए का बिजनेस करते हुए फिल्म ने 76.27 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा 'भूल भुलैया 2' के साथ कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धाकड़' भी रिलीज़ हुई थी.इस फिल्म से कंगना को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. आलम ये है कि 100 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म 4 दिन में 10 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई.कई सिनेमाघरों से 'धाकड़' को हटाकर भूल भुलैया 2 को लगा दिया गया. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/BhoolBhulaiyaa2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BhoolBhulaiyaa2</a> springs a BIG SURPRISE on Day 5 as it almost nears double digits... Mass circuits are EXCELLENT, driving its biz... Should cross 💯 cr in Weekend 2... Fri 14.11 cr, Sat 18.34 cr, Sun 23.51 cr, Mon 10.75 cr, Tue 9.56 cr. Total: ₹ 76.27 cr. <a href="
https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India</a> biz. <a href="
https://t.co/kRs7i8t364">
pic.twitter.com/kRs7i8t364</a></p> — taran adarsh (@taran_adarsh) <a href="
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1529327178273370117?ref_src=twsrc%5Etfw">May 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><a href="
https://ift.tt/hCEKLaq Shooting पर छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द, कहा- 'सिर्फ श्रद्धांजलि देना काफी नहीं'</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GewN8BJ
comment 0 Comments
more_vert