
<p style="text-align: justify;"><strong>Rani Chatterjee-Khesari Lal Yadav Romantic Song: </strong>जब भी भोजपुरी जगत के 2 मेगास्टार एक साथ मिलकर एक गाना दर्शकों के लिए बनाते हैं तो वह गाना आने से पहले ही हिट हो जाता है. ऐसा ही एक गाना है रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव का मौका के लाभ ला पाजा में दाब ला... इस गाने में रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव एक दूसरे के साथ खूब रोमांटिक होते हुए नजर आए हैं. अपने लटके-झटके से रानी और खेसारी ने इस गाने को खूब हिट करवाया है. यह वीडियो बेहद पुराना है क्योंकि इस वीडियो में आप रानी चटर्जी का ट्रांसफॉरमेशन से पहले वाला लुक देख सकते हैं. जहां अब रानी एकदम फिट और अपने सेक्सी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं, तो वहीं इस गाने में रानी चटर्जी का काफी वेट बढ़ा हुआ नजर आ रहा है.</p> <div class="nH if"> <div class="nH aHU"> <div class="nH hx"> <div class="nH" role="list"> <div class="h7 ie nH oy8Mbf" tabindex="-1" role="listitem" aria-expanded="true"> <div class="Bk"> <div class="G3 G2"> <div id=":1si"> <div class="adn ads" data-message-id="#msg-f:1732794329505174296" data-legacy-message-id="180c1f430ef79318"> <div class="gs"> <div class=""> <div id=":21o" class="ii gt"> <div id=":21n" class="a3s aiL "> <div dir="auto"> <div dir="auto">रानी के तब के लुक और अब के लुक में जमीन आसमान का फर्क है. रानी का यह वीडियो देख उनके फैंस तो एक बार इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे कि खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस फरमाती नजर आ रही ये हसीना खुद रानी ही हैं. यह गाना दिसंबर के महीने में साल 2016 को रिलीज किया गया था. बिग स्टार भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने को मिनियन में व्यूज मिल चुके हैं.</div> <div dir="auto"> </div> <iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/Tp93J2FPZc0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto">रानी चटर्जी के साथ-साथ खेसारी लाल यादव भी इस वीडियो में खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. रानी ने जब से अपनी ट्रांसफॉरमेशन की तस्वीर शेयर की है, तब से उनकी पुरानी वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. जब हमने देखा कि रानी की यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही है तो हमने सोचा कि इस वीडियो को आप तक पहुंचा दिया जाए. रानी चटर्जी ने भोजपुरी जगत के कई नामी चेहरों के साथ काम किया है, जिनमें सेएक खेसारी लाल यादव भी हैं. रानी की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, तो वही खेसारी लाल यादव का भी डंका खूब बजता है.</div> </div> <div class="adL"> </div> </div> </div> </div> </div> </div> </div> </div> </div> </div> </div> </div> </div> </div> <div class="nH bno adC" role="complementary"> <div class="nH"> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="De Taali Ki: भूल भुलैया-2 का नया गाना 'दे ताली' आज होगा रिलीज, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट" href="
https://ift.tt/EFPmTIH" target="">De Taali Ki: भूल भुलैया-2 का नया गाना 'दे ताली' आज होगा रिलीज, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट</a></p> <p><a title="Sohail Seema Divorce: जब सीमा खान ने सोहेल के लिए कहा था- 'मैं उन्हें हमेशा प्यार करूंगी', वायरल हो रहा है किस्सा" href="
https://ift.tt/wTkpq2t" target="">Sohail Seema Divorce: जब सीमा खान ने सोहेल के लिए कहा था- 'मैं उन्हें हमेशा प्यार करूंगी', वायरल हो रहा है किस्सा</a></p> </div> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/xT2eMZu
comment 0 Comments
more_vert