
<p style="text-align: justify;"><strong>Bhojpuri Actress Mahi Latest Song: </strong>भोजपुरी जगत में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए अपने नए गाने के चलते सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. एक दिन में माही के इस नए गाने जिसका टाइटल नजरवा (Najarwa) रखा गया है उसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस नए गाने में माही अपनी कातिल निगाहों से नौजवानों के दिलों को अपने काबू में करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की बलखाती अदाएं और मशहूर सिंगर शिल्पी देहाती का जबरदस्त सिंगिंग का अंदाज इस गाने को हिट बनाए जा रहा है.<br /><br />माही श्रीवास्तव के इस नए गाने में शिल्पी देहाती ने सुर से ताल मिलाते हुए गर्दा उड़ा डाला है. इस वीडियो पर अभी तक 116,525 व्यूज आ चुके हैं. तो वहीं एक्ट्रेस की कातिल निगाहों के दीवाने हुए चाहने वालों के लाइक्स की गिनती हर मिनट बढ़ती नजर आ रही है. माही श्रीवास्तव का डंका केवल भोजपुरी के गलियारों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के गलियारों पर भी खूब देखने को मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/eK88lmNkjhs" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">माही श्रीवास्तव ने इस गाने को अपने दम पर हिट करवाया है. माही का ये गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. एक्ट्रेस ने अपने साथ की अभिनेत्रियों को अपनी काबिलियत के दम पर भोजपुरी जगत में अच्छी खासी टक्कर दी है. लाल साड़ी के साथ काला ब्लाउज पहने हुए तो कभी पिंक दुपट्टे को अपनी कमर पर बंधे हुए माही कोहराम मचा रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे" href="
https://ift.tt/CK9ToYy" target="">Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस" href="
https://ift.tt/1j08d62" target="">Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3tiDnby
comment 0 Comments
more_vert