Asani Cyclone: चक्रवात 'असानी' पड़ा कमजोर, ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश की संभावना
<div dir="ltr"> <div style="text-align: justify;"><strong>Cyclone Asani Update:</strong> मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'असानी' कमजोर पड़ता जा रहा है. बुधवार रात को इस चक्रवाती तूफान ने आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में दस्तक दी थी. विभाग के अनुसार, चक्रवात कमजोर पड़ रहा है और एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो हो रहा है. हालांकि अभी भी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश में'असानी' गहरे दबाव के साथ छह घंटों से स्थिर रहा और उसके बाद कमजोर होता गया. वहीं आज सुबह काकीनाडा-उप्पाडा बीच रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई क्योंकि तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार तूफान बुधवार को दोपहर 11.30 बजे आंध्र के मछलीपट्टनम के पश्चिम के करीब था और अभी भी उसी क्षेत्र के आसपास मंडराने की संभावना है. साथ ही ये गुरुवार तक निम्न-दबाव क्षेत्र में कमजोर होता जाएगा.<br /><br /><strong>इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं</strong><br />आईएमडी के अनुसार अगले 12 घंटों के दौरान सिस्टम सेंटर और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास 45 से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं आंध्र प्रदेश के कृष्णा, पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों के साथ-साथ पुडुचेरी के यनम में 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. साथ ही इस अवधि के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास के जिलों में 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. आईएमडी कहा कि इसी तरह, अगले 12 घंटों के दौरान ओडिशा तट पर 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.<br /><br /><strong>आंध्र प्रदेश के सीएम ने की वित्तीय सहायता की घोषणा</strong><br />बता दें कि, बीते दिन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने असानी चक्रवात से प्रभावित जिलों को लेकर कलेक्टरों, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की थी. बैठक के बाद कृष्णा जिला में कलेक्टर रंजीत बाशा, एसपी सिद्धार्थ कौशल और संयुक्त कलेक्टर महेश कुमार ने राष्ट्रीय आपदा राहत टीमों के साथ चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. सीएम ने राहत शिविरों को छोड़ने के बाद घर जाते समय प्रति व्यक्ति 1000 रुपये और प्रति परिवार कम से कम 2000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की.</div> <div style="text-align: justify;"> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Asani Cyclone In AP: आंध्र प्रदेश में असर दिखाने लगा ‘असानी’ तूफान, विशाखापत्तनम की कई फ्लाइट्स रद्द" href="https://ift.tt/0uafHcm" target="">Asani Cyclone In AP: आंध्र प्रदेश में असर दिखाने लगा ‘असानी’ तूफान, विशाखापत्तनम की कई फ्लाइट्स रद्द</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Cyclone Asani: दिखने लगा चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर, अलर्ट पर ये राज्य" href="https://ift.tt/vHRm8Wh" target="">Cyclone Asani: दिखने लगा चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर, अलर्ट पर ये राज्य</a></strong></p> </div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/E3uNGOf
comment 0 Comments
more_vert