
<p><strong>Shah Rukh Khan Cameo From Brahamstra :</strong> रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) की मोस्ट अवेटेड मूवी ब्रह्मास्त्र (Brahamstra) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. पहले दिन फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है. साथ ही दर्शकों को फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh khan) का कैमियो रोल भी कुछ खास भा गया है. फिल्म से शाहरुख खान वाले पार्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में शाहरुख फिल्म की विलेन मौनी रॉय से फाइट कर रहे हैं. </p> <p><strong>शाहरुख को देख खुश हुए फैन्स </strong></p> <p>बता दें किंग खान के फैंस लंबे वक्त से उनके बड़े पर्दे पर वापस आने का इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग ने उन सभी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स लिख रहे हैं कि शाहरुख खान का फैन होने पर हमें गर्व है. फिल्म में मेगास्टार को देखकर पूरा थिएटर गूंज उठा था- यू आर ग्रेट. </p> <p><strong>बॉक्स ऑफिस पर करेगी शानदार प्रदर्शन </strong></p> <p>एक ट्विटर यूजर ने फिल्म से शाहरुख की तस्वीर क्लिक की और पोस्ट कर लिखा, ये विजुअल बहुत शानदार है. हर सीन इसका शानदार है. अयान मुखर्जी का सपना और विजन काफी स्ट्रांग और सफल है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी. </p> <p><strong>एडवांस बुकिंग से की 18 करोड़ की कमाई </strong></p> <p>ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों के द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. जैसा कि एडवांस बुकिंग को देखकर उम्मीद की जा रही थी, फिल्म बुधवार रात तक एडवांस बुकिंग से 18 करोड़ की कमाई कर चुकी थी.</p> <p>बता दें कि ब्रह्मास्त्र अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है और यह चार अन्य भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा, ‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन शिव‘ में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.</p> <p>फिल्म की कहानी एस्ट्रावर्स नामक अपने स्वयं के सिनेमाई ब्रह्मांड के बारे में है और तीन फिल्मों की सीरीज में पहली फिल्म है. शाहरुख खान भी रणबीर-आलिया की फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाएंगे और वानर एस्ट्रा की भूमिका निभाएंगे.</p> <p>‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन शिव‘ को स्टार स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाइट पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है और कथित तौर पर इसे 400 करोड़ रुपये से अधिक के बजट पर बनाया गया है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="Brahmastra: कैटरीना कैफ के गाने 'चिकनी चमेली' पर जमकर नाचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, ब्रह्मास्त्र का ये वीडियो लीक" href="
https://ift.tt/p8ShX46" target=""><strong>Brahmastra: <a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/RKBaUh0" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> के गाने 'चिकनी चमेली' पर जमकर नाचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, ब्रह्मास्त्र का ये वीडियो लीक</strong></a></p> <p><a title="Brahmastra: मेकर्स को तगड़ा झटका, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र'" href="
https://ift.tt/oVd0DQB" target=""><strong>Brahmastra: मेकर्स को तगड़ा झटका, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र'</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JBSVZ9p
comment 0 Comments
more_vert