<p style="text-align: justify;"><strong>Oneplus BudsOn Amazon:</strong> Oneplus ने दो तरह के ईयरबड्स मार्केट में उतारे हैं. इनमें एक कीमत 3 हजार रुपये से कम है और दूसरे की कीमत 10 हजार की रेंज में है. 36 घंटे तक लगातार चलने वाले इन ईयरबड्स में सबसे स्मार्ट Adaptive Noise Cancellation टेक्नोलॉजी है जिससे सबसे साफ आवाज आती है. रेगुलर डिस्काउंट के अलावा Bank of Baroda के कार्ड से पेमेंट करने 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/lMiFbnX Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/uJAonwE" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-OnePlus Nord Buds |True Wireless Earbuds| 12.4mm Titanium Drivers | Playback:Up to 30hr case | 4-Mic Design + AI Noise Cancellation| IP55 Rating |Fast Charging: 10min for 5hr Playback (Black Slate)|| </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इन ईयरबड्स की कीमत है 2,999 रुपये लेकिन ऑफर में 7% का डिस्काउंट है जिसके बाद 2,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें ब्लैक और व्हाइट दो कलर का ऑप्शन है.</li> <li>बेहतरीन म्यूजिक के लिये इनमें 12.4 mm डायनेमिक ड्राइवर दिये हैं जिससे क्रिस्प एंड क्लीयर आवाज आती है साथ ही ही डीप bass भी बना रहता है. इसमें AI नॉइस कैंसेलेशन टेक्नॉलोजी है जिससे साफ आवाज आती है और बाहर का शोर नहीं सुनाई आता</li> <li>इसमें साउंड मास्टर इक्वलाइजर दिया है जिससे किस तरह का साउंड सुनना है वो आप डिसाइड कर सकते हैं. इसमें हैवी या लाइट साउंड का ऑप्शन है जिसमें से आप बोल्ड, Bass और सेरेनेड ऑडियो सुन सकते हैं </li> <li>इसकी बैटरी भी लॉन्ग लास्टिंग है और एक बार चार्ज होने के बाद लगातार 30 घंटे तक चल जाती है. इसमें अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग है जिससे 10 मिनट में 5 घंटे के लिये चार्ज हो जाता है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On OnePlus Nord Buds |True Wireless Earbuds| 12.4mm Titanium Drivers | Playback:Up to 30hr case | 4-Mic Design + AI Noise Cancellation| IP55 Rating |Fast Charging: 10min for 5hr Playback (Black Slate)||" href="
https://amzn.to/397UtE|| https://amzn.to/397UtEQ" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On OnePlus Nord Buds |True Wireless Earbuds| 12.4mm Titanium Drivers | Playback:Up to 30hr case | 4-Mic Design + AI Noise Cancellation| IP55 Rating |Fast Charging: 10min for 5hr Playback (Black Slate)||</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/IiS69J0" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-Oneplus Buds Pro Bluetooth Truly Wireless in Ear Earbuds with mic (Glossy White) </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>बेस्ट क्वालिटी के ईयरबड्स खरीदने हैं तो दूसरा ऑप्शन Oneplus Buds Pro का है. इनकी कीमत है 11,990 रुपये लेकिन ऑफर में 17% का डिस्काउंट है जिसके बाद 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वन प्लस के इन ईयरबड्स को ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं.</li> <li>इन ईयरबड्स में स्मार्ट Adaptive Noise Cancellation टेक्नोलॉजी है जो 40 dB तक की आवाज को ऑटोमेटिकली पहचान लेती है और उसे एडजस्ट कर देती है</li> <li>इस ईयरबड में आप OnePlus Audio ID भी बना सकते हैं. इसमें पहली बार में एक listening test होगा जिसके बाद आपके मुताबिक ऑडियो सेटअप हो जायेगा</li> <li>इन ईयरबड्स की बैटरी भी बहुत अच्छी है और फुल चार्ज होने पर 38 घंटे तक चल जाती है. साथ ही इसमें क्विक रैप चार्जिंग है जिससे 10 मिनट में ये 10 घंटे के लिये चार्ज हो जाते हैं.</li> <li>इसमें पावरफुल Punchy Bass है और डुअल 11mm dynamic drivers हैं जिससे बेहतरीन साउंड आती है. ये पूरी तरह स्वैटप्रूफ ईयरबड्स है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Oneplus Buds Pro Bluetooth Truly Wireless in Ear Earbuds with mic (Glossy White)" href="
https://amzn.to/3KZBwRX" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Oneplus Buds Pro Bluetooth Truly Wireless in Ear Earbuds with mic (Glossy White)</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है</strong>.</p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tu7dnEv
comment 0 Comments
more_vert