आलिया यूनिवर्सिटी के VC से छात्र नेता ने की बदतमीजी, राज्यपाल ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
<p style="text-align: justify;">कोलकाता के अलिया विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ एक निष्कासित छात्र नेता द्वारा धमकी और गाली-गलौज के एक वीडियो ने शनिवार से बंगाल को हिलाकर रख दिया है. मामला शुक्रवार का है, लेकिन आरोपी ग्यासुद्दीन मंडल को रविवार दोपहर को सड़कों और सोशल मीडिया पर जोरदार विरोध के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वायरल वीडियो की पुष्टि पुलिस ने की थी. इस वीडियो में कुलपति प्रो. महम्मद अली का छात्र नेता अपमान करते हुए और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दिया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव से सोमवार दोपहर तक मामले में विवरण साझा करने को कहा है. मुख्य सचिव को कल दोपहर 1 बजे तक वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले चिंताजनक परिदृश्य पर पूर्ण अपडेट देने के लिए कहा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">राज्यपाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ऐसी स्थिति, जहां कानून का उल्लंघन करने वाले दुष्ट तत्व कानून के डर के बिना अपना रास्ता बना लेते हैं, निश्चित रूप से कानून का पालन करने वालों के लिए भयावह परिदृश्य है. मंडल के एक सहयोगी द्वारा शूट की गई 1.48 मिनट की वीडियो क्लिप शनिवार को करीब 12 घंटे बाद वायरल हो गई. कई बार कैमरे का सामना कर चुके मंडल और उनके सहयोगियों ने डॉक्टरेट कोर्स के लिए छात्रों के चयन पर आपत्ति जताई थी. मंडल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह पुलिस से नहीं डरता, क्योंकि उसे पहले भारतीय दंड संहिता की गैर-जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">पूर्व टीएमसी छात्र नेता पहले टीएमसी के छात्र संघ का अध्यक्ष था. उसे विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी ने निष्कासित कर दिया था. तीन साल पहले पुलिस की शिकायत के बाद वह 10 दिन न्यायिक हिरासत में रहा था. अल्पसंख्यक मामलों और मदरसा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित, अलिया विश्वविद्यालय की स्थापना 2008 में हुई थी. मंडल को टेक्नो सिटी थाने के अधिकारियों ने रविवार दोपहर न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार किया.</p> <p style="text-align: justify;">वीसी ने कहा कि मंडल और उसके साथियों को मेरे पूर्ववर्ती ने निष्कासित कर दिया था. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह शिक्षा प्रणाली के राजनीतिकरण का नतीजा है. टीएमसी ने खुद को मंडल से दूर कर लिया है. मंडल की गिरफ्तारी से विरोध खत्म नहीं हुआ है. आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने कथित तौर पर मंडल का समर्थन करने वाले कुछ बाहरी लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया. छात्रों ने दावा किया कि उन्हें मंडल और उनके आकाओं के बीच कुछ बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong><strong><a href="https://ift.tt/yfiaUvT"> PM की कुर्सी बनी पाकिस्तान की पनौती, इतिहास में आज तक कोई 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/india-may-also-an-economic-crisis-like-sri-lanka-question-raised-in-pm-modi-meeting-with-secretaries-2094763">भारत में भी श्रीलंका जैसी आर्थिक बदहाली का डर! पीएम मोदी की सचिवों के साथ मीटिंग में उठा सवाल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2hnFm3U
comment 0 Comments
more_vert