Jahangirpuri Violence: फायरिंग करने वाले शख्स की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
<p style="text-align: justify;">जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शख्स की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सामने आए वीडियो में ये शख्स गोली चलाते हुए दिख रहा था. वीडियो शोभा यात्रा पर पथराव के दौरान का है. शख्स वीडियो में पिस्तौल ताने हुए नजर आ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार 16 अप्रैल को अचानक हिंसा भड़क गई. हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए. घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया और तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जहांगीर पुरी की घटना के बाद पूरी दिल्ली में अलर्ट के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कहा जा रहा है अंसार की बहस के बाद ही पथराव शुरू हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं फायरिंग का एक अन्य आरोपी असलम गिरफ्तार किया जा चुका है, उसके दो भाई भी पकड़े गए हैं. असलम से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है. वहीं हिंसा के एक अन्य आरोपी अंसार की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अब तक मामले में 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार</strong><br />इस हिंसा के दौरान एक शख्स ने कथित तौर पर फायरिंग भी की थी. जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में 21 वर्षीय एक युवक भी शामिल है, जिसने कथित तौर पर गोली चलाई थी जो एक पुलिसकर्मी को लगी थी. उन्होंने बताया कि आरोपी मोहम्मद असलम के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है, जिससे उसने शनिवार शाम कथित तौर पर गोली चलाई थी. आरोपी जहांगीरपुरी स्थित सीआर पार्क के झुग्गी बस्ती का रहने वाला है. असलम को एक अन्य मामले में भी शामिल पाया गया है. उसके खिलाफ जहांगीर पुलिस थाने में 2020 में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/i7r03xW Story: 2024 के लिए किस राज्य में क्या करेंगे प्रशांत किशोर? क्या है प्लान?</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़े- <a href="https://ift.tt/EMjnc9O अप्रैल से गुजरात से भारत दौरे की शुरुआत करेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन, अगले दिन करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZQMgYJz
comment 0 Comments
more_vert