MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

नेटफ्लिक्स ने यूजर्स के लिए जोड़ा नया ‘Two Thumbs Up’, जानिए क्या होगा इसका काम

technology news

<p style="text-align: justify;">नेटफ्लिक्स मेंबर्स के लिए एक नया 'टू थम्स अप' फीचर जोड़ रहा है, जो यह दर्शाता है कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर कौन से शो और फिल्में पसंद हैं, जो पहले मौजूद सिंपल 'थम्स अप' बटन के विपरीत था.&nbsp;"हम एक नया फीचर शुरू कर रहे हैं जो मेंबर्स को एक टाइटल को दो थम्स अप देने की सुविधा देता है ताकि यह इंडिकेट किया जा सके कि वे वास्तव में एक शो या फिल्म को कितना पसंद करते थे. यह हमारे मेंबर्स के साथ चल रही बातचीत की हमारी ओवरओल स्टेटजी का हिस्सा है और हमें उनकी सिफारिशों को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा रिएक्शन और इनपुट देने की अनुमति देता है,&rdquo; इनोवेशन फॉर पर्सेनलाइजेशन के डायरेक्टर क्रिस्टीन डोग-कार्डेट ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि यह विचार नेटफ्लिक्स के मेंबर्स को ज्यादा एजेंसी और कंट्रोल देने और उनकी रिकमंडेशन को बेहतर ढंग से रिफाइन करने में मदद करने का था. यह सुविधा नेटफ्लिक्स को उन टाइटल के बीच एक स्पष्ट विचार प्राप्त करने में भी मदद करेगी, जिन्हें यूजर्स केवल पसंद करते हैं और जिन्हें वे पसंद करते हैं. हमने मेंबर्स से जो सुना है वह यह है कि एक शो को पसंद करने की तुलना में एक शो को पसंद करने के बीच एक अंतर है. यह अंतर उनके लिए जरूरी है कि वे यह बताएं कि वे हमारे रेटिंग फीचर का उपयोग कब कर रहे हैं. हमने उस प्रतिक्रिया को सुना और उस मजबूत आत्मीयता को इंडिकेट करने में सक्षम होने के इस नए एक्सपीरिएंस का टेस्ट किया.</p> <p style="text-align: justify;">'टू थम्स अप' ऑप्शन नेटफ्लिक्स के एल्गोरिथम में एक और इनपुट के रूप में काम करेगा जो यूजर्स को शो की रिकमनडेशन करता है और साथ ही ज्यादा वेटेज भी रखता है. "यह एल्गोरिथम के लिए एक मजबूत इंडिकेट है. यह इसमें मिक्स हो जाता है कि यूजर्स किस तरह का कंटेंट देखने में इंट्रस्टेड हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स लगातार यूजर्स को ज्यादा एजेंसी देने के लिए फीचर्स को जोड़ रहा है, जिसमें वे देखना चाहते हैं, जिसमें 'कंटिन्यू वाचिंग' ऑप्शन से कुछ शो को हटाने की क्षमता शामिल है, जिसे इस साल जोड़ा गया था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/technology/how-to-use-whatsapp-on-computer-laptop-without-smartphone-how-to-use-whatsapp-multi-device-feature-2099193">बिना मोबाइल के कंप्यूटर पर कैसे चलाएं व्हाट्सऐप, ये रहा पूरा प्रोसेस</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://ift.tt/pXDwou6 X Note क्वाड कैमरा के अलावा इन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, रियर में मिलेगा लेदर टेक्सचर</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/F2vTzHL