MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

क्या है टाटा की आने वाली Tata Neu ऐप, ये रही सुपर ऐप की पूरी जानकारी

technology news

<p style="text-align: justify;">टाटा ग्रुप का सुपर ऐप टाटा नियू 7 अप्रैल को लॉन्च के लिए तैयार है. कंपनी ने ऐप के Google Play Store पेज पर एक टीजर फोटो के माध्यम से घोषणा की. इसने पहली बार चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के साथ-साथ सुपर ऐप का सार्वजनिक रूप से विज्ञापन देना शुरू किया था. अभी तक ऐप को केवल टाटा ग्रुप के कर्मचारियों ही इस्तेमाल कर सकते हैं. 7 अप्रैल को लॉन्च के बाद यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है Tata Neu?</strong><br />टाटा नियू इस ग्रुप का सुपर ऐप है जो अपनी सभी डिजिटल सर्विस और ऐप्स को एक प्लेटफॉर्म पर एक साथ लाता है. अपने प्ले स्टोर पेज पर ऐप की डिटेल्स में बताया गया है. "कटिंग-एज डिजिटल कंटेंट का इस्तेमाल करें, भुगतान करें, अपना फाइनेंस मैनेज करें, अपनी अगली छुट्टी की प्लानिंग बनाएं या शायद अपने अगले मील की प्लानिंग बनाएं - टाटा नियू की दुनिया में तलाशने और अनुभव करने के लिए बहुत कुछ है".</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Tata Neu पर कौन सी सर्विस मिलेंगी</strong><br />टाटा ग्रुप की अलग अलग डिजिटल सर्विस जैसे एयरएशिया इंडिया, एयर इंडिया पर फ्लाइट टिकट बुक करना या ताज ग्रुप के होटल बुक करना, बिगबास्केट से किराने का सामान ऑर्डर करना, 1mg से दवाएं, या क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना और वेस्टसाइड से कपड़े खरीदना टाटा नियू ऐप के माध्यम से संभव होगा. ऐप से खरीदारी करने वालों को कंपनी नियू कॉइन देगी जोकि इसी ऐप पर रिडीम किए जा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या भारत में और सुपर ऐप हैं?</strong><br />अमेज़ॅन, पेटीएम, रिलायंस जियो जैसे कई अन्य इंटरनेट ग्रुप ने सुपर ऐप्स के अपने वर्जन बनाए हैं, जहां वे पेमेंट, कंटेंट स्ट्रीमिंग, शॉपिंग, ट्रेवल बुकिंग, किराने का सामान इत्यादि जैसी सर्विस का एक पैक पा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय कंपनियां सुपर ऐप्स क्यों बनाना चाहती हैं?<br /></strong>कोई देश या क्षेत्र सुपर ऐप-रेडी हो जाता है जब उसकी आबादी का एक बड़ा डेस्कटॉप के बजाय पहले स्मार्टफोन से काम करना चाहता है, और स्थानीय जरूरतों के लिए कस्टमाइज्ड ऐप्स का इकोसिस्टम डिवेलप नहीं होता है. भारत पहले से ही एक ऐसा मार्केट बन चुका है जहां पहली बार इंटरनेट का एक्सपीरिएंस करने वाले ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन पर लेनदेन कर रहे हैं. यह एक मुख्य कारण है कि भारतीय कंपनियां सुपर ऐप बनाने पर विचार कर रही हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/technology/smartphone-launches-in-april-2022-from-xiaomi-realme-oppo-more-mobiles-launching-date-in-india-2095669">ओप्पो Xiaomi रीयलमी Motorola और वनप्लस के इस महीने ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च! ये रहीं पूरी डिटेल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/technology/cheapest-4gb-ram-smartphone-under-10000-realme-c11-redmi-9i-sport-poco-c31-motorola-e40-micromax-in-note-1-infinix-hot-10-play-2092564">सस्ते में मिल रहे हैं ये 4 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन, जानिए कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU