
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 News:</strong> आईपीएल में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुुकाबला खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद के युवा गेंदबाज उमरान मलिक और सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दमदार प्रदर्शन किया. उमरान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए, तो भुवनेश्वर ने 4 ओवर में महज 22 रन देकर 2 विकेट झटके. दोनों ही गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी और टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया.हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. अपनी तेज गति के लिए मशहूर उमरान मलिक इस प्रदर्शन के बाद चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने उमरान की जमकर तारीफ की है. </p> <p style="text-align: justify;">हैदराबाद के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर ने उमरान को लेकर कहा, "उन्हें तेजी से गेंदबाजी करते और विकेट हासिल करते हुए देखना खुशी की बात है. आशा है कि मेरे पीछे जाने वाले अन्य लोग विकेट लेंगे." भुवनेश्वर ने आगे कहा, "पिच पर कोई स्विंग नहीं था इसलिए मैं एक लेंथ के पीछे हिट करना चाहता था. शिखर के खिलाफ मेरी यही योजना थी क्योंकि मुझे पता था कि वह बाहर निकलेंगे और बाउंड्री की तलाश करेंगे. मेरी योजना सफल भी हुई. मैं बल्लेबाज की कमजोरी या मैदान के आकार के हिसाब से गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं. मैं जिस चीज को देखता हूं वह विकेट और मेरा कौशल है."</p> <p style="text-align: justify;">उमरान मलिक ने 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी कर कई दिग्गजों को प्रभावित कर दिया है. उमरान मलिक ने इस सीजन में सभी शीर्ष पांच सबसे तेज गेंदें फेंकी हैं. पिछले मुकाबले में उमरान ने बेहतरीन गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अब तक देश और दुनिया के कई दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इमरान मलिक की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना पाकिस्तान के महान गेंदबाज वकार यूनिस से की है. इरफान पठान ने कहा कि उमरान मलिक को जब पहली बार उन्होंने जम्मू-कश्मीर टीम के कैंप में गेंदबाजी करते हुए देखा था तब उन्हें वकार यूनिस याद आ गए थे. कुछ दिग्गज तो उमरान के खेल से इतने प्रभावित हैं, कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उमरान को जगह देने की मांग कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="RR vs KKR: आईपीएल में आज संजू सैमसन और सुनील नरेन समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास" href="
https://ift.tt/Z2au6RT" target="">RR vs KKR: आईपीएल में आज संजू सैमसन और सुनील नरेन समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता के मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग" href="
https://ift.tt/x9hyVed" target="">RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता के मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/zFnP6Kk
comment 0 Comments
more_vert