लखीमपुर केस में सुनवाई के दौरान SIT ने SC को सौंपी रिपोर्ट, आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर अहम दावा
<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट में आज लखीमपुर मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई से पहले SIT ने रिपोर्ट दाखिल की और बताया कि यूपी सरकार को 2 बार सलाह दी गई कि वह आशीष मिश्रा की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे. इस बात के सबूत हैं कि आशीष घटनास्थल पर मौजूद था. </p> <p style="text-align: justify;">सुनवाई के दौरान यूपी सरकार के वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि हमने हर गवाह को सुरक्षा दी है. 20 मार्च को एक-एक गवाह से व्यक्तिगत रूप से पता किया गया कि क्या उन्हें कोई खतरा महसूस हो रहा है. जवाब में सबने मना किया था. जेठमलानी ने कहा कि हमने जो हाई कोर्ट में कहा है, वही हमारा स्टैंड है. </p> <p style="text-align: justify;">याचिकाकर्ता के वकील दुष्यंत दवे ने पुलिस को दी गई पहली रिपोर्ट को पढ़ते हुए कहा कि साफ बताया गया है कि आशीष मिश्रा ने लोगों पर गाड़ी चढ़ाई है, लेकिन फिर भी हाई कोर्ट ने जमानत देते हुए कह दिया कि इस मामले में गोली चलने के सबूत नहीं हैं. दवे ने आगे कहा कि मंत्री लंबे अरसे से धमकी दे रहे थे. प्रशासन ने उपमुख्यमंत्री का यात्रा मार्ग बदल दिया था लेकिन फिर भी आरोपी उस रास्ते पर गया जिस पर किसान थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केस के मेरिट पर इतनी लंबी चर्चा की ज़रूरत नहीं </strong></p> <p style="text-align: justify;">CJI ने कहा कि हाई कोर्ट पोस्टमॉर्टम जैसी बातों पर क्यों गए. यह ज़मानत का मामला है. केस के मेरिट पर इतनी लंबी चर्चा की ज़रूरत नहीं थी. वहीं जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि क्या ज़मानत से पहले पीड़ितों की बात को सुना गया?</p> <p style="text-align: justify;">वहीं सुनवाई के दौरान आशीष के वकील रंजीत कुमार ने कहा कि पुलिस को किसानों की तरफ से दी गई रिपोर्ट में ही कहा गया है कि गोली से एक किसान मरा. तभी हाई कोर्ट ने गोली न चलने की बात कही. लोगों ने यह भी कहा कि आशीष गन्ने के खेत में भाग गया था. जबकि घटनास्थल पर गन्ने का खेत था ही नहीं, धान का था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">मामला 3 अक्टूबर 2021 का है. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी जीप से किसानों को कुचल दिया. जिससे भड़की भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी. इस हिंसा में लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ग्रैमी अवॉर्ड्स के मंच से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने लगाई मदद की गुहार, दुनिया से मांगा समर्थन" href="https://ift.tt/hN2WsMo" target="">ग्रैमी अवॉर्ड्स के मंच से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने लगाई मदद की गुहार, दुनिया से मांगा समर्थन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2hnFm3U
comment 0 Comments
more_vert