<p style="text-align: justify;"><strong>Sensex Market Cap:</strong> शेयर मार्केट में हफ्ते भर की तेजी के बाद सेंसेक्स की 10 कंपनियों के मार्केट कैप में शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,61,767.61 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. शेयर बाजारों में तेजी के बीच सबसे ज्यादा फायदे में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Ind) रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3.33 फीसदी बढ़ा सेंसेक्स</strong><br />बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,914.49 अंक या 3.33 फीसदी चढ़ गया. समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 41,469.24 करोड़ रुपये बढ़कर 8,35,324.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप</strong><br />रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मार्केट कैप में 39,073.7 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 17,95,709.10 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की बाजार हैसियत 29,687.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,88,808.97 करोड़ रुपये तथा भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की 27,103.16 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,16,625.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>HDFC और बजाज फाइनेंस का बढ़ा मार्केट कैप</strong><br />एचडीएफसी (HDFC) का मार्केट कैप 26,851.9 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,363.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के बाजार मूल्यांकन में 26,672.18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,48,810.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ICICI Bank का बढ़ा मार्केट कैप</strong><br />आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की बाजार हैसियत 25,975.05 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,11,777.01 करोड़ रुपये रही. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 18,088.37 करोड़ रुपये बढ़कर 13,89,678.12 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन 15,930.43 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,53,548.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंफोसिस में रही तेजी</strong><br />समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस की बाजार हैसियत 10,916.49 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,00,268.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉप-10 पर रही ये कंपनियां</strong><br />शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद TCS, HDFC Bank, इन्फोसिस, ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एसबीआई (SBI), बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Pension Scheme: महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2250 रुपये, दिल्ली-यूपी और हरियाणा समेत चेक करें किसे मिलेगा कितना फायदा?" href="
https://ift.tt/8rMLCe2" target="">Pension Scheme: महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2250 रुपये, दिल्ली-यूपी और हरियाणा समेत चेक करें किसे मिलेगा कितना फायदा?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Railways: रेलवे ने 2021-22 में बनाया नया रिकॉर्ड, जानें पिछले वित्तवर्ष में क्या किया खास?" href="
https://ift.tt/xDL6jKM" target="">Indian Railways: रेलवे ने 2021-22 में बनाया नया रिकॉर्ड, जानें पिछले वित्तवर्ष में क्या किया खास?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p58tfCu
comment 0 Comments
more_vert