अमेरिकी कांग्रेस की महिला सदस्य इल्हान उमर ने की PoK की यात्रा, भारत ने की निंदा
<p style="text-align: justify;">भारत ने अमेरिकी कांग्रेस की महिला सदस्य इल्हान उमर की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा की बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए कहा कि यह ‘संकीर्ण मानसिकता’ वाली राजनीति को प्रदर्शित करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में इल्हान उमर की पीओके यात्रा की आलोचना की. अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य अभी पाकिस्तान के चार दिवसीय यात्रा पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संकीर्ण मानसिकता- इल्हान उमर की पीओके यात्रा पर भारत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बागची ने कहा, ‘‘हमने उनकी (इल्हान उमर के) भारतीय संघ राज्य क्षेत्र जम्मू कश्मीर के एक इलाके में यात्रा की खबरों को देखा है जो अभी पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि अगर कोई ऐसी राजनीतिज्ञ अपनी संकीर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करती हैं, तब यह उनका काम है.’’ उन्होंने कहा कि लेकिन इस क्रम में हमारी क्षेत्रीय अखंडता एवं सम्प्रभुता का उल्लंघन होता है तब हम समझते हैं कि यह यात्रा निंदनीय है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमने हमेशा आतंकवादी हमलों की निंदा की है- भारत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बागची से इल्हान उमर की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा के बारे में सवाल पूछा गया था. अफगानिस्तान में आतंकी हमलों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत उस देश में घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ आतंकी हमलों की खबरों को देखा है. हमने हमेशा आतंकवादी हमलों की निंदा की है. हम वहां के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है.’’</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/DKtJVeX title="इमरान खान" href="https://ift.tt/ajWMmhg" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> का बड़ा बयान- 'मेरे प्रधानमंत्री पद जाने के पीछे सेना प्रमुख जनरल बाजवा का हाथ'</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/world/russia-how-long-can-vladimir-putin-stay-in-power-2107289">रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी, जानिए कब तक सत्ता में बने रह सकते हैं व्लादिमीर पुतिन?</a></h4> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert