
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Crash:</strong> शेयर बाजार (Stock Market) की हालत आज खराब लग रही है और कल भी इसमें बड़ी कमजोरी थी. आज और कल दोनों दिनों की गिरावट को मिलाकर देखें तो सेंसेक्स (Sensex) 1000 अंकों से ज्यादा टूट चुका है. फिलहाल सेंसेक्स 60,000 के अहम स्तर से भी नीचे चला गया है और निवेशकों को ढाई लाख करोड़ रुपये का घाटा आज हो चुका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोपहर 1 बजे बाजार का हाल- 60,000 के नीचे फिसला सेंसेक्स</strong><br />दोपहर एक बजे के कारोबार को देखें तो सेंसेक्स में 770.11 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 60,000 के नीचे फिसल गया है. दोपहर 1 बजकर 3 मिनट पर सेंसेक्स 59,984.75 पर कारोबार कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>निफ्टी 18,000 के नीचे फिसला</strong><br />निफ्टी 18,000 के नीचे फिसल गया है और इसमें 218 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के बाद 17895 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है. आज के कारोबार में इसने 17,884 का लो <br />बनाया था. बाजार खुलने के समय से ही इसमें गिरावट देखी जा रही है जो अब बढ़ गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>BSE Sensex के शेयरों का हाल</strong><br />सेंसेक्स के 303 शेयर अप सर्किट में और 367 शेयर लोअर सर्किट लगा चुके हैं. सेंसेक्स के 30 में से केवल 2 शेयर तेजी के हरे निशान में हैं और बाकी 28 शेयरों में गिरावट की लालिमा छाई हुई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरने वाले बड़े हैवीवेट्स</strong><br />आज की गिरावट में टेक जाएंट इंफोसिस और विप्रो ने 2-2 फीसदी गिरकर बाजार को नीचे खींचा है. बजाज फाइनेंस का शेयर 3 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखा रहा है. टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा , एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक भी भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/bank-overdraft-facility-is-a-process-in-which-you-can-get-money-in-financial-urgency-2041942"><strong>अचानक है पैसे की जरूरत तो बैंक देगा आर्थिक मदद, जानें बिना सिक्योरिटी और गारंटी के मिलने वाली Overdraft सुविधा को</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3nCup96 Portal से अब तक जुड़े 23 करोड़ कामगारों को मिलेगा फायदा, जानें आप कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert