UP Elections 2022: अपर्णा यादव के बीजेपी में ज्वाइन करने पर क्या बोले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
<p><strong>UP Elections 2022:</strong> उत्तर प्रदेश चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग गया है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वहीं, अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव का स्वागत किया है.</p> <p>सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत है. बता दें, अपर्णा यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला भी बोला. वैसे बता दें कि अपर्णा यादव का झुकाव बीजेपी की तरफ ही रहा है. वह अक्सर सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> की तारीफों के पुल बांधती भी नजर आ चुकी हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत है... <a href="https://t.co/0fSYXJgMXI">pic.twitter.com/0fSYXJgMXI</a></p> — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href="https://twitter.com/myogiadityanath/status/1483695023887876100?ref_src=twsrc%5Etfw">January 19, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने सपा पर साधा निशाना</strong></p> <p>वहीं बीजेपी में आज शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतनी तवज्जो दी जाती है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी. शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे. अपर्णा ने कहा कि, मेरे लिए राष्ट्र सबसे जरूरी है, इसीलिए मैं हमेशा से प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला" href="https://ift.tt/3fILA4t" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला</a></strong></p> <p><strong><a title="UP Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, बीएसपी में शामिल हुए पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला" href="https://ift.tt/3qC74X2" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, बीएसपी में शामिल हुए पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert