<p style="text-align: justify;"><strong>Petrol Price Hike:</strong> पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. पिछले 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Price) की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हो गया है. आज भी ईंधन की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. बता दें पिछले साढ़े चार महीने लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रहीं थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना हो गया राजधानी में रेट्स</strong><br />सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये के मुकाबले अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 95.87 रुपये से बढ़कर 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज 14वीं बार बढ़े रेट्स</strong><br />पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देशभर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं तब से कीमतों में 14वीं बार आज इजाफा किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले 16 दिनों में 10 रुपये महंगा हुआ तेल</strong><br />बीते 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल दस रुपये प्रति लीटर या 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है. 22 मार्च को संशोधन चक्र शुरू होने से पहले दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, डीजल की दर में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रूड ऑयल 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंची</strong><br />इंटरनेशनल लेवल पर तेल की कीमतें जो यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद लगभग 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं. अब यह 107 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं, लेकिन भारत में ईंधन की कीमतों में वृद्धि जारी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां है सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल?</strong><br />सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक पखवाड़े के भीतर दरों में 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि भी दो दशक में समान अवधि में सबसे अधिक है. देश में पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर की दर के साथ सबसे महंगा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन शहरों में 100 रुपये के पार है पेट्रोल-डीजल</strong><br />देशभर के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई हैं, जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े के पार चला गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="Maruti Suzuki to Hike Prices: पेट्रोल, डीजल सीएनजी के बाद कारें होंगी महंगी, मारुति सुजुकी अप्रैल के आखिर तक बढ़ायेगी कारों के दाम" href="
https://ift.tt/OH2tSaR" target="">Maruti Suzuki to Hike Prices: पेट्रोल, डीजल सीएनजी के बाद कारें होंगी महंगी, मारुति सुजुकी अप्रैल के आखिर तक बढ़ायेगी कारों के दाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PhonePe: फोनपे इस साल दिसंबर तक देगा बंपर नौकरियां, दोगुनी करेगा कर्मचारियों की संख्या" href="
https://ift.tt/Qdx3DJv" target="">PhonePe: फोनपे इस साल दिसंबर तक देगा बंपर नौकरियां, दोगुनी करेगा कर्मचारियों की संख्या</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert