
<p><strong>Livingstone's Double Scoop Shot:</strong> आईपीएल 15 (IPL 15) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हो रहा है. इस मैच में अपनी 360 डिग्री बैटिंग के लिए फेमस लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने अपनी 360 डिग्री बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. हैदराबाद के खिलाफ मैच में उनके स्कूप शॉट के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. </p> <p><strong>स्कूप शॉट का वीडियो हुआ वायरल</strong></p> <p>पंजाब के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्कूप शॉट खेला था. शॉट चार रन के लिए गया था. हालांकि उनसे ये शॉट मिस हो गया था. इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने फिर से स्कूप शॉट खेला था. ये शॉट सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर गया और लिविंगस्टोन ने 6 रन और हासिल कर लिए. इस ओवर साउथ अफ्रीका के नए स्टार जानसेन करा रहे थे. उनके पास भी लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी का कोई भी जवाब नहीं था. </p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">HOT SHOT ALERT: Liam Livingstone's double scoop shot<br /><br />Sample this for a Liam Special. <br /><br />Click 👉👉 <a href="
https://ift.tt/jUkzeOS> to watch the full video <a href="
https://twitter.com/hashtag/PBKSvSRH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PBKSvSRH</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/TATAIPL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TATAIPL</a></p> — IndianPremierLeague (@IPL) <a href="
https://twitter.com/IPL/status/1515647378920943618?ref_src=twsrc%5Etfw">April 17, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>अब उनके इन दोनों शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनके इस शॉट की तारीफ भी कर रहे हैं. </p> <p><strong>जरूरत के समय बनाई फिफ्टी </strong></p> <p>पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज धवन और प्रभसिमरन सिंह कुछ ख़ास नहीं कर सके और जल्द आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद फैंस को जॉनी बेयरस्टो से भी काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. </p> <p>उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए जितेश शर्मा भी 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद लिविंगस्टोन ने शाहरुख़ खान के साथ मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की. इसके अलावा खुद लिविंगस्टोन ने भी इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. उनकी इस पारी की वजह से पंजाब एक मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ पाया. </p> <p>इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले पंजाब को बड़ा झटका लगा था. उनके कप्तान मयंक अग्रवाल इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. जिसके बाद उनकी जगह धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं. </p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="PBKS vs SRH: विलियमसन ने जीता टॉस, मयंक अग्रवाल के बिना उतरी पंजाब, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन" href="
https://ift.tt/8xgAISj" target="">PBKS vs SRH: विलियमसन ने जीता टॉस, मयंक अग्रवाल के बिना उतरी पंजाब, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन</a></strong></p> <p><strong><a title="GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े" href="
https://ift.tt/xKyOqXR" target="">GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZQMgYJz
comment 0 Comments
more_vert