<p style="text-align: justify;">गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को आईपीएल के 16वें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में गुजरात के लिए शुभमन गिल और राहुल तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन शतक से चूक गए. उन्होंने 96 रनों की पारी खेली. जबकि राहुल ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. गुजरात के लिए इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने डेब्यू किया. लेकिन इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया हो गया. </p> <p style="text-align: justify;">डेब्यू मैच खेले साई सुदर्शन ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा. इस पारी के दौरान उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुदर्शन को टॉयलेट के लिए मैच के दौरान मैदान से बाहर जाना पड़ा. इस वजह से मैच थोड़ी देर रुका रहा. इसके साथ-साथ एक मिनट का टाइम आउट भी लिया गया. </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि साई सुदर्शन महज 20 साल के हैं और उन्होंने कम उम्र में ही खुद को बेहतरीन साबित किया है. सुदर्शन लिस्ट ए के 3 मैच खेल चुके हैं. इसके साथ-साथ में 8 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. वे तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन कर चुके है. इसके साथ-साथ सुदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉपी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी तमिलनाडु के लिए खेल चुके हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="in"><a href="
https://twitter.com/hashtag/PBKSvsGT?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PBKSvsGT</a> Sai Sudharsan <a href="
https://twitter.com/hashtag/IPL2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2022</a> <a href="
https://t.co/8bulxM0i2f">
pic.twitter.com/8bulxM0i2f</a></p> — Big Cric Fan (@cric_big_fan) <a href="
https://twitter.com/cric_big_fan/status/1512476031550074884?ref_src=twsrc%5Etfw">April 8, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/M1nwpte vs MI: आरसीबी-मुंबई के मैच में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक समेत ये खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/FYqt9mG vs SRH: सिर्फ एक मैच ही क्यों जीतना चाहते हैं रविंद्र जडेजा? जानिए चेन्नई के कप्तान ने क्या बताया कारण</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cyLWu5e
comment 0 Comments
more_vert