<p style="text-align: justify;">आईपीएल का 15वां सीजन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. सभी टीमों के बीच टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हर मुकाबले में रोमांच बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सीजन का 16वां मुकाबला खेला जाएगा. अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में बढ़िया रहा है. गुजरात ने अपने दोनों में जीते हैं तो पंजाब की टीम ने तीन में से दो मैच अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. इसके अलावा आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं, उन पर एक नजर डाल लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब में हो सकती है इस बल्लेबाज की एंट्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पिछले मैच के लिए उपलब्ध थे, लेकिन टीम ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन संभावना है कि गुजरात के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो की टीम में वापसी हो सकती है. जॉनी बेयरस्टो आईपीएल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं और उनकी वापसी से पंजाब की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिलेगी. देखने वाली बात होगी कि जॉनी बेयरस्टो भानुका राजपक्षे की जगह ले पाएंगे या नहीं. राजपक्षे ने भी अब तक अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात में बदलाव की संभावना कम</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर गुजरात टाइटंस की बात करें तो टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना काफी कम है. लेकिन फिर भी जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, उनकी जगह टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. यह तो उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि गुजरात किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="PBKS vs GT: पंजाब और गुजरात के मुकाबले में ये खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड, देखें आंकड़ेे" href="
https://ift.tt/CaiQoBt" target="">PBKS vs GT: पंजाब और गुजरात के मुकाबले में ये खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड, देखें आंकड़ेे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LSG vs DC: जेसन होल्डर ने की रवि बिश्नोई और गौतम की तारीफ, बताया इन दोनों खिलाड़ियों ने कैसे पलट दिया मैच" href="
https://ift.tt/ZgpXNfP" target="">LSG vs DC: जेसन होल्डर ने की रवि बिश्नोई और गौतम की तारीफ, बताया इन दोनों खिलाड़ियों ने कैसे पलट दिया मैच</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/lwfuYAi
comment 0 Comments
more_vert