
<p style="text-align: justify;">मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच खेला जाएगा. मुंबई को आईपीएल 2022 में अभी तक लगातार हार का सामना करना पड़ा है. उसने 5 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया. जबकि लखनऊ ने अब तक 5 मैच खेले और 3 में जीत हासिल की है. इस मुकाबले पर नजर डालें तो लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. </p> <p style="text-align: justify;">मुंबई और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. मुंबई ने लगातार हार का सामना किया है. लिहाजा संभव है कि वह नई खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में एंट्री दे. मुंबई टाइमल मिल्स और टिम डेविड में से किसी एक को जगह दे सकती है. वहीं बसील थम्पी और फैबियन एलन में से किसी एक को जगह मिल सकती हैं. कप्तान रोहित शर्मा मयंक मार्कंडे के बारे में भी सोच सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. लिहाजा मैदान पर गर्मी रहेगी. इस मुकाबले में संभवत: टॉस की ज्यादा अहम भूमिका नहीं होगी. हालांकि फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है. यहां कि पिच दोपहर में गर्मी की वजह से ज्यादा प्रभावित नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ सुपर जायंट्स:</strong> केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, 5 आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई इंडियंस:</strong> ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, टाइमल मिल्स/टिम डेविड, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे/एम अश्विन, जसप्रीत बुमराह, बेसिल थम्पी/फैबियन एलन</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/n4w2ZhC 2022: लखनऊ के खिलाफ मैच में अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है मुंबई, फैंस बोले- एक मौका तो दो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/CVX5syE vs KKR: नीतीश राणा ने छक्का मारकर तोड़ दिया डगआउट में रखे फ्रिज का कांच, वीडियो हो रहा वायरल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6E8rlfV
comment 0 Comments
more_vert