<p style="text-align: justify;"><strong>HDFC Twins Ahead Of TCS:</strong> एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के ऐतिहासिक विलय के ऐलान ने शेयर बाजार के समीकरण बदल दिए हैं. दोनों एचडीएफसी दिग्गजों को मिला दें तो मार्केट कैपिटाईजेशन के लिहाज शेयर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार हो गई है. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय के ऐलान के बाद दोनों के शेयरों में आए जबरदस्त उछाल के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज( TCS) को पछाड़ते हुए मार्केट कैपिटाईजेशन के लिहाज से दूसरी बड़ी कंपनी बन गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेयर बाजार की दूसरी बड़ी लिस्टेड कंपनी!</strong><br />विलय के ऐलान के बाद एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. एचडीएफसी का शेयर 14 फीसदी की उछाल के साथ 2800 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा ता. वहीं एचडीएफसी बैंक का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1700 रुपये के पार चला गया. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये को पार चला गया. दोनों एचडीएफसी दिग्गजों के मार्केट कैप को मिला दें तो ये 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया जबकि टीसीएस का मार्केट कैप 13.73 लाख करोड़ रुपये था. मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 17.95 लाख करोड़ रुपये के साथ देश की नंबर वन कंपनी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसे क्या मिलेगा</strong><br />एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि विलय की योजना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (सेबी) सहित विभिन्न नियामक मंजूरियों के अधीन है. प्रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आकार बढ़ाने में मदद</strong><br />एचडीएफसी बैंक ने कहा कि प्रस्तावित लेनदेन एचडीएफसी बैंक को अपने होमलोन पोर्टफोलियो का निर्माण करने और अपने मौजूदा ग्राहक आधार को बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही प्रस्तावित लेनदेन संबंधित शेयरधारकों, ग्राहकों, कर्मचारियों सहित विभिन्न हितधारकों के लिए सार्थक मूल्य पैदा करेगा, क्योंकि संयुक्त व्यवसाय के बड़े आकार और व्यापक जनसंपर्क से लाभ होगा. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/I7sntgv Price Today 4th April: आज सोने और चांदी में गिरावट, जानें कितने सस्ते हुए गोल्ड और सिल्वर</strong></a></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/XrEDGk8 Bank Merger: एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2hnFm3U
comment 0 Comments
more_vert