MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

KKR vs MI: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो सकता है यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी

sports news

<p style="text-align: justify;">कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को मैच खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई की शुरुआत खराब रही. उसने अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना किया. दूसरी ओर कोलकाता ने दो मैच जीते और एक में हार का सामना किया. केकेआर और मुंबई के बीच होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वे स्पेशल लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बैट्समैन बन सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">रोहित के पास 10 हजार टी20 रन पूरे करने का शानदार मौका है. विश्व क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 6 खिलाड़ी ही यह आंकड़ा छू पाए हैं. वहीं विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. अब रोहित भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने अब तक खेले 372 मैचों में 9946 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 69 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित ने 6 शतक भी जड़े हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अगर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें क्रिस गेल का नाम पहले स्थान पर आएगा. गेल ने 14562 रन बनाए हैं. जबकि शोएब मलिक 11698 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अगर कोहली की बात करें तो उन्होंने 10331 रन बनाए हैं. कोहली ने 76 अर्धशतक भी लगाए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कोलकाता और मुंबई के बीच होने वाला मुकाबला रोमांचक हो सकता है. मुंबई के कप्तान रोहित की कोशिश होगी कि उनकी टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी कर सके. दूसरी ओर केकेआर काफी उत्साहित है और उनके खिलाड़ी फॉर्म में हैं. लिहाजा टक्कर का मुकाबला हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/mLk3IUy युजवेंद्र चहल ने झटका डेविड विली का विकेट तो खुशी से झूम उठीं धनश्री, देखिए जश्न का अनोखा तरीका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/akEyDs9 विराट कोहली के रन आउट होने से बदल गया मैच का रुख? चहल-सैमसन का वायरल हो रहा वीडियो</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T