
<p style="text-align: justify;">कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता यश केजीएफ 2 की ज़बरदस्त सफलता से काफी खुश हैं. पूरे देश में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है और यश फिल्म से बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में यश ने कहा कि अन्य कारकों के बावजूद, केवल आपके प्रशंसक ही आपसे प्यार करते हैं. वे टिकट खरीदते हैं, अंदर आते हैं, आपको स्क्रीन पर देखते हैं, और फिर चले जाते हैं. वे धर्म, जाति या समुदाय के बारे में नहीं सोचते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यश ने कहा कि उनका परिवार नकली लोगों से घिरा हुआ था, जो फिल्म उद्योग में सफलता और असफलता के पैटर्न पर चर्चा करते हुए केवल अच्छे समय के दौरान उनके साथ रहना चाहते थे.</p> <p style="text-align: justify;">यश असफलताओं को कैसे संभालते हैं, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि असफलता व्यावहारिक है. यह बहुत वास्तविक है. यश ने बताया कि वही लोग जो पहले मेरे माता-पिता के साथ गलत व्यवहार करते थे, अब हमारे परिवार के करीब होने का दावा करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">'केजीएफ: चैप्टर 2' से यश ने आधिकारिक तौर पर अखिल भारतीय सिनेमा में एंट्री ली है. प्रशांत नील के निर्देशन ने बहुत ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि यह पूरे देश में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने पहले 6 दिनों में ही 238.70 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">केजीएफ 2 में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है. पहले 6 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अक्षय कुमार को पहले लड़कियों को छूने तक से लगता था डर, इस वजह से हुआ था पहला ब्रेकअप" href="
https://ift.tt/x0HVFaS" target="_blank" rel="noopener">अक्षय कुमार को पहले लड़कियों को छूने तक से लगता था डर, इस वजह से हुआ था पहला ब्रेकअप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="एक प्ले में बेटी की परफॉरमेंस देखकर समझ गए थे शाहरुख खान-गौरी, एक्ट्रेस बनेंगी सुहाना" href="
https://ift.tt/RZM0sBk" target="_blank" rel="noopener">एक प्ले में बेटी की परफॉरमेंस देखकर समझ गए थे शाहरुख खान-गौरी, एक्ट्रेस बनेंगी सुहाना</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TLeHdWN
comment 0 Comments
more_vert