<p style="text-align: justify;"><strong>Kareena Kapoor Revealed This About Sara Ali Khan:</strong> सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. सारा अक्सर अपनी सौतेली मां करीना के साथ अपने रिलेशन पर बात करती हैं और वह उनके चैट शो व्हाट वुमन वांट में भी शिरकत कर चुकी हैं. करीना भी सारा को अपनी दोस्त की तरह ट्रीट करती हैं और उनसे अपने करियर को लेकर सलाह-मशविरा करती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एक बार एक इंटरव्यू में करीना (Kareena) ने सारा की तारीफ करते हुए बताया था कि कैसे सारा ने उनके एक फैसले को बदलकर रख दिया था. दरअसल, 2012 में करीना और सैफ (Kareena And Saif) ने शादी के बाद ये तय किया था कि वह पर्दे पर किसिंग सीन नहीं देंगे. यह बात उन्होंने जब सारा से डिस्कस की तो सारा ने उन्हें उनके फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा. करीना ने कहा था, ज्यादातर लोग नहीं जानते कि वो सारा ही थीं जिनसे हमने ये बात डिस्कस की.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/4sDg2U0" /></p> <p style="text-align: justify;">सैफ (Saif) ने सारा (Sara) को कहा कि मैंने और करीना ने अब ऑन स्क्रीन किस ना करने का फैसला लिया है. जब सारा ने ये बात सुनी तो वो चौंक गईं और उन्होंने कहा कि ये बहुत ही बचकाना डिसीजन है क्योंकि आप दोनों ही एक्टर्स हो और आप जानते हो कि आजकल जो फ़िल्में बन रही हैं, उनमें कोई भी ये बात गलत नहीं मानता अगर दो किरदार किस करते हैं. करीना ने कहा, फिल्म 'की एंड का ' में मैं और अर्जुन (Arjun) पति-पत्नी की भूमिका में थे तो मैं नहीं कह सकती थी कि मैं किस नहीं करूंगी और वहां दो फूलों के टकराने का सीन लगा दीजिये तो सारा ने हमसे कहा कि आप दोनों को नो ऑन स्क्रीन किस की पॉलिसी बदलनी चाहिए. आपको बता दें कि सारा सैफ और अमृता सिंह (Amrita Singh) की संतान हैं. दोनों का तलाक हो गया था जिसके बाद सैफ ने करीना (Kareena) को अपनी दूसरी बीवी बना लिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आ सकते हैं मुनव्वर फारूकी और माहिका शर्मा, इन नामों की भी है चर्चा" href="
https://ift.tt/kunWK9r" target="">Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आ सकते हैं मुनव्वर फारूकी और माहिका शर्मा, इन नामों की भी है चर्चा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="VIP मूवमेंट के दौरान प्रतीक गांधी के साथ बदसलूकी, अभिनेता बोले- पुलिस ने कंधे से पकड़कर वेयरहाउस में ठूंस दिया" href="
https://ift.tt/SEltxbu" target="">VIP मूवमेंट के दौरान प्रतीक गांधी के साथ बदसलूकी, अभिनेता बोले- पुलिस ने कंधे से पकड़कर वेयरहाउस में ठूंस दिया</a></strong></p> <p> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oOqtILl
comment 0 Comments
more_vert