
<p><strong>Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Love Story:</strong> सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में आता है. आज हम सैफ-करीना से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बात आपको बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय सैफ अली खान, करीना कपूर को मैम कहकर बुलाते थे. जी हां, खुद करीना ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. करीना ने यह भी बताया है कि फिल्म ‘ओमकारा’ के सेट्स पर उनके और सैफ के बीच सिर्फ हाय हैलो होती थी और ज्यादा बात नहीं होती थी. </p> <p>करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की फिल्मों की शूटिंग देखने वो भी कई बार सेट्स पर चली जाती थीं. ऐसी ही एक फिल्म थी ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Saath Saath Hain), इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर में चल रही थी, फिल्म में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे. करीना की मानें तो इस फिल्म के सेट्स पर जब भी वो गईं तो सैफ ने उन्हें ‘मैम’ कहकर ही ग्रीट किया था. करीना की मानें तो सैफ बेहद अदब से पेश आते थे और उनमें एक क्लास थी. </p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/D1jE4x0" /></p> <p>एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में आगे कहा था कि सैफ की पर्सनालिटी ऐसी है कोई भी लड़की उनसे इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह सकती. यहां तक कि करीना (kareena) ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने ही सैफ से रिश्ते की शुरुआत की थी. आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी. करीना से पहले सैफ की लाइफ में अमृता सिंह थीं लेकिन दोनों की शादी 13 साल में टूट गई थी. बताते चलें कि सैफ और करीना इसी साल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं, करीना ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम जहांगीर रखा गया है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:-<a title=" Watch: खतरा-खतरा शो के सेट पर रश्मि देसाई के साथ हुआ हादसा, पैर में लगी चोट" href="
https://ift.tt/3a0FWd4" target=""> Watch: खतरा-खतरा शो के सेट पर रश्मि देसाई के साथ हुआ हादसा, पैर में लगी चोट</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Cannes 2022: दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनीं, लिस्ट में इन दिग्गज सितारों का भी है नाम " href="
https://ift.tt/ATjtbgf" target="">Cannes 2022: दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनीं, लिस्ट में इन दिग्गज सितारों का भी है नाम </a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KxgbfVS
comment 0 Comments
more_vert