
<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Leh-Ladakh Tour Package:</strong> अगर आप जुलाई से सितंबर के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. लेह-लद्दाख को भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. यहां देश और विदेश से लोग घूमने आते हैं. कई लोगों का यह सपना होता है कि वह लेह-लद्दाख में पेंगोंग झील के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाएं.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) का आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. यह एक टूर पैकेज है जिसके जरिए आप मुंबई से लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) की 6 रात और 7 दिन की यात्रा कर सकते हैं. अगर आप भी इस टूर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं और शुल्क के बारे में हम बता रहे हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जगहों पर घूमने का उठाए लुत्फ-</strong><br />IRCTC ने लेह-लद्दाख के इस टूर पैकेज का नाम रखा है Exotic Ladakh. यह टूर पैकेज कुल 7 रात और 6 दिन का है. सबसे पहले यात्री मुंबई से दिल्ली गो एयर फ्लाइट से जाएंगे. इसके बाद दिल्ली से लेह के लिए फ्लाइट पकड़नी होगी. ये पैकेज आप 2 जुलाई, 9 जुलाई, 16 जुलाई, 23 जुलाई, 30 जुलाई, 6 अगस्त, 13 अगस्त ,20 अगस्त, 27 अगस्त, 3 सितंबर और 10 सितंबर के लिए बुक करा सकते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Is Ladakh on your travel wish list? Explore the ethereal beauty of Ladakh famous for its magnificent landscape, thrilling adventures & alluring lakes with IRCTC’s Tourism 7D/6N air tour package starting from ₹48000/- pp*. Visit: <a href="
https://ift.tt/iJKjM7E> <a href="
https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a></p> — IRCTC (@IRCTCofficial) <a href="
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1517086225353437184?ref_src=twsrc%5Etfw">April 21, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैकेज में मिलेगी यह सुविधा-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">फ्लाइट की सुविधा मुंबई से लेह और लेह से मुंबई तक की मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">हर जगह घूमने के लिए नॉन-एसी बस की सुविधा मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा भी मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">कुल 6 दिनों में आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">गाइड की सुविधा मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">इमरजेंसी की स्थिति में ऑक्सीजन की सुविधा भी मिलेगी.<br /> </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>देना होगा इतना शुल्क-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 61,500 रुपये चुकाने होंगे.</li> <li style="text-align: justify;">वहीं दो लोगों को 49,500 प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.</li> <li style="text-align: justify;">तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 48,000 रुपये का शुल्क देना होगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/tPWOBco Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमों में किया गया बदलाव, बच्चों को मिलेगी 1.25 लाख तक की पेंशन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/uCBr0MW ने बैंक लॉकर के नियमों में किया बड़ा बदलाव, लॉकर लेने से पहले जान लें सभी डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert