MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL के बीच इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, मायूस हुए क्रिकेट प्रेमी

sports news

<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न के बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. रॉस टेलर ने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड की तरफ से अपना आखिरी मैच खेला, जिसमें उन्होंने 14 रन बनाये और दर्शकों ने खड़े होकर इस दिग्गज का अभिवादन किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टेलर का यह न्यूजीलैंड के लिये 450वां और आखिरी मैच था, जिससे उनके 16 साल के इंटरनेशनल करियर का भी अंत हो गया. 38 साल के इस बल्लेबाज ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, लेकिन वह अपने घरेलू मैदान सेडन पार्क पर अंतिम मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रगान के दौरान रॉस टेलर के बच्चे मैकेंजी, जोंटी और एडिलेड उनके साथ खड़े थे. जब वह मैदान पर उतरे और वापस लौटे तो नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने उनके दोनों तरफ खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टेलर ने 2006 में न्यूजीलैंड के लिये अपना पहला वनडे मैच खेला था. इसके अगले साल उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला. उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 19 शतकों की मदद से 7,683 रन बनाये. टेलर ने 236 वनडे मैचों में 8,593 रन और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,909 रन बनाये.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टेलर दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्हें अपने आखिरी मैच में क्रीज पर उतरने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा. मार्टिन गप्टिल और विल यंग के बीच दूसरे विकेट के लिये 203 रन की साझेदारी के कारण वह 39वें ओवर में क्रीज पर उतर पाये.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उनके मैदान पर आते ही दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. जब वह 14 रन बनाकर आउट होने के बाद वापस पवेलियन लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर फीकी मुस्कान थी. वह नीदरलैंड के खिलाड़ियों के बीच से निकलकर मैदान से बाहर गये. इस बीच दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.&nbsp;</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/h4Z0Fsa vs LSG: स्टोइनिस से लेकर फिलिप्स तक, आज के मैच का हिस्सा नहीं होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/udQ3VgG 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2hnFm3U