
<p>आईपीएल (IPL) को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. हालांकि इसके बाद भी कई बार तेज गेंदबाज़ अपनी स्विंग और रफ़्तार से फैंस का दिल जीत ले जाते हैं. आईपीएल के इतिहास में कई तेज तेज गेंदबाजों ने अपनी स्पीड से बल्लेबाज़ों के होश उड़ाए हैं. उनमें से पांच नामों का जिक्र यहां किया गया है जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है. </p> <p><strong>एनरिच नोर्टजे – 156.22 kmph, 155.21 kmph, 154.74 kmph, 154.21 kmph</strong></p> <p>साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज़ अपनी रफ़्तार और कंट्रोल से दुनिया भर के गेंदबाजों के होश उड़ा रहा है. वो आईपीएल में सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 2022 के राजस्थान के खिलाफ आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकी थी. इस दौरान उनका सामना जोस बटलर कर रहे थे. </p> <p><strong>डेल स्टेन-154.40 kmph</strong></p> <p>अपने प्राइम में डेल स्टेन दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज थे. वो टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं. उन्होंने 2012 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. </p> <p><strong>कगिसो रबाडा-154.23 kmph, 153.91 kmph</strong></p> <p>साउथ अफ्रीका का ये गेंदबाज पिछले कई सालों से आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहा है. उन्होंने आईपीएल में 16 बार 150 KM/H से ज्यादा की रफ़्तार में गेंदबाजी की है. उनकी आईपीएल में सबसे तेज गेंद 154.23 kmph है. </p> <p><strong>लॉकी फर्ग्यूसन-153.84 KMpH </strong></p> <p> फर्ग्यूसन पिछले कई सालों से दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2020 अपनी रफ़्तार का जादू दिखाया था. जहां पर उन्होंने 153.84 KM/H की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की थी. </p> <p><strong>जोफ्रा आर्चर – 153.62 kmph</strong></p> <p>जोफ्रा आर्चर अपनी रफ़्तार के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. आईपीएल के सबसे तेज़ गेंदबाज़ की लिस्ट में उन्होंने ने भी अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने आईपीएल में 153.62 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी. जिसके बाद वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे.</p> <p><strong>उमरान मलिक </strong></p> <p>इस लिस्ट में भारत के सबसे तेज गेंदबाज़ की बात करें तो इसमें वो नाम है उमरान मलिक का. उन्होंने 2022 सीजन में अपनी रफ़्तार से सबको हैरान कर दिया है, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में 151.03 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उनसे पहले ये रिकॉर्ड नवदीप सैनी के नाम था. </p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="PBKS vs SRH: विलियमसन ने जीता टॉस, मयंक अग्रवाल के बिना उतरी पंजाब, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन" href="
https://ift.tt/8xgAISj" target="">PBKS vs SRH: विलियमसन ने जीता टॉस, मयंक अग्रवाल के बिना उतरी पंजाब, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन</a></strong></p> <p><strong><a title="GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े" href="
https://ift.tt/xKyOqXR" target="">GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े</a></strong></p> <p> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZQMgYJz
comment 0 Comments
more_vert