
<p style="text-align: justify;"><strong>Umran Malik celebrates like Dale Steyn:</strong> आईपीएल 15 में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गेंदबाज़ी से सबको दीवाना बना दिया है. इस मैच में उन्होंने पांच विकेट हासिल किये. इस दौरान उनके विकेट लेने के सेलिब्रेशन की भी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. उनका ये सेलिब्रेशन उनके ही मेंटर डेल स्टेन जैसा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टेन के अंदाज़ में मनाया जश्न </strong></p> <p style="text-align: justify;">गुजरात के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने मात्र 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. ये उनकी रफ़्तार का ही कमाल था कि गुजरात के 4 बल्लेबाज़ क्लीन बोल्ड हो गए. इस दौरान उन्होंने ने भी अपने विकेट का जश्न डेल स्टेन के अंदाज़ में मनाया. वो भी विकेट लेने के बाद हवा में पंच मार रहे थे. उनके इस सेलिब्रेशन को फैंस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL में किया है शानदार प्रदर्शन </strong></p> <p style="text-align: justify;">उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया है. वो लगातार 145kmph से ज्यादा की रफ़्तार में गेंदबाज़ी कर रह हैं. इसके अलावा उनकी लाइन लेंथ में मैच दर मैच सुधार हो रहा है. वो इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 15 विकेट अपने नाम किये हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी उनकी गेंदबाज़ी के मुरीद हो गए हैं. इसके अलावा दोनों का मानना है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना लेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो " href="
https://ift.tt/WJTcb2r" target="">IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस " href="
https://ift.tt/Bx9lbyN" target="">Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NKqt8X0
comment 0 Comments
more_vert