<p style="text-align: justify;">IPL में शनिवार रात को खेले गए मुकाबले में एक और युवा भारतीय खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरीं. इस युवा खिलाड़ी का नाम है अनुज रावत. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 47 गेंद पर 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम की जीत बेहद आसान कर दी. अनुज को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया.</p> <p style="text-align: justify;">अनुज रावत उत्तराखंड से हैं. उनका जन्म नैनीताल जिले के रामनगर में हुआ. अनुज के पिता किसान हैं. वह रामनगर में ही खेती करते हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं. अनुज जब 10 साल के हुए तभी उन्हें दिल्ली भेज दिया गया. उनके क्रिकेटर बनने के सपने ने उन्हें दिल्ली पहुंचाया. दरअसल, वह बचपन से ही क्रिकेटर बनने के सपने देखते थे. उनके पिता ने उन्हें यह सपना जीने का मौका दिया और क्रिकेटर बनने के लिए दिल्ली भेज दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि रामनगर में क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए बेहतर सुविधाएं नहीं थीं. </p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली आने के बाद अनुज के क्रिकेटर बनने के सपने को तब पंख लगे जब 2016-17 में उनका सिलेक्शन दिल्ली की अंडर-19 टीम में हुआ. इसी साल ही उन्हें रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें अंडर-19 एशिया कप के लिए भी चुना गया. अनुज अभी 22 साल के हैं और पिछले तीन सीजन से IPL में चुने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने अब जाकर सुर्खियां बटोरीं हैं. इस खिलाड़ी को RCB ने इस साल नीलामी में 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है. अनुज को इतनी राशि मिलने का कारण घरेलू टूर्नामेंट में उनका हालिया प्रदर्शन है.</p> <p style="text-align: justify;">अनुज ने हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. 2021-22 सीजन के लिए हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी अनुज ने 58.33 और 108.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. यही कारण रहा कि IPL नीलामी में उन पर इतनी बोली लगाई गई. अनुज रावत अब तक 6 IPL मैच खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 22.6 की औसत से 113 रन बनाए हैं. मुंबई के खिलाफ शनिवार को खेली गई उनकी पारी IPL में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम " href="
https://ift.tt/FCYynBo" target="">मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो " href="
https://ift.tt/S2MIJpL" target="">IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/MSDNXmv
comment 0 Comments
more_vert