<p style="text-align: justify;">IPL में गुरुवार रात को हुए मुकाबले के बाद से सोशल मीडिया पर सिर्फ धोनी छाए हुए हैं. आम जन हो, क्रिकेट प्रेमी हो या पूर्व खिलाड़ी हो हर कोई धोनी की तारीफों के पूल बांध रहा है. इस लिस्ट में एक बिजनेसमैन का नाम भी जुड़ गया है. ये बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा हैं. आनंद महिंद्रा ने धोनी के लिए सोशल मीडिया पर एक बड़ी बात लिखी है. आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि मुझे इस बात की खुशी है कि महिंद्रा में माही शब्द भी आता है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Well, all I can say is that I’m glad we have the letters MAHI in Mahi-ndra! 💪🏽😃 <a href="
https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> Awesome finish. <a href="
https://ift.tt/y2BblZ1> — anand mahindra (@anandmahindra) <a href="
https://twitter.com/anandmahindra/status/1517201290614706179?ref_src=twsrc%5Etfw">April 21, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">गुरुवार रात को हुए मुकाबले में मुंबई और चेन्नई आमने-सामने थे. चेन्नई को आखिरी 4 गेंद पर जब 16 रन की दरकार थी तो धोनी ने चौके-छक्के की झड़ी लगाकर अपनी टीम को यह मैच जीताया था. उन्होंने मुंबई के जबड़े से जीत छीनकर चेन्नई की झोली में डाल दी थी. धोनी ने इस मैच में 13 गेंद पर 28 रन की मैच विजेता पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का जड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;">इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे. 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को एक वक्त जीत के लिए 24 गेंद पर 48 रन की दरकार थी और उसके 6 विकेट गिर चुके थे. यहां से धोनी और प्रिटोरियस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: दमदार टीम के बावजूद क्यों अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही पंजाब, कहां हो रही है गलती? " href="
https://ift.tt/Y4pJvOq" target="">IPL 2022: दमदार टीम के बावजूद क्यों अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही पंजाब, कहां हो रही है गलती? </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बैटिंग देख डिविलयर्स के मन में जागी ये इच्छा, पढ़ें विस्फोटक बल्लेबाज के मन की बात " href="
https://ift.tt/0uEGl8c" target="">IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बैटिंग देख डिविलयर्स के मन में जागी ये इच्छा, पढ़ें विस्फोटक बल्लेबाज के मन की बात </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert