
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022: </strong>तेज गेंदबाजों की कमी से जूझ रही मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही अनुभवी गेंदबाज धवल कुलकर्णी मुंबई के कैंप से जुड़ जाएंगे. आईपीएल की मेगा नीलामी में इस बार धवल कुलकर्णी अनसोल्ड रहे थे, उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. फिलहाल वे आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं. वह अब अपने ऑन-फील्ड असाइनमेंट को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक धवल कुलकर्णी अप्रैल के अंत तक यानी अगले 1 सप्ताह में मुंबई के कैंप से जुड़ जाएंगे और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुंबई की टीम ने 2020 की नीलामी में कुलकर्णी को 75 लाख रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में भी वे मुंबई की तरफ से खेले थे, लेकिन उन्हें कुछ मैचों में ही मौका मिला था.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए कुलकर्णी को जोड़ने के इच्छुक हैं. मुंबई से होने के कारण कुलकर्णी को अच्छी तरह पता है कि मुंबई और पुणे की पिचों पर कैसे गेंदबाजी करनी है. अभी तक इस सीजन में मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने बुरी तरह संघर्ष किया है. यह एक बड़ा कारक रहा है, जिसके कारण टीम को अपने पहले छह गेम हारने पड़े. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब तक ऐसा रहा धवल कुलकर्णी का आईपीएल करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल में अब तक धवल कुलकर्णी ने 92 मुकाबले खेले हैं जिनमें 82 बल्लेबाजों को आउट किया है. वे आईपीएल के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और लंबे समय से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. वह मुंबई के अलावा अन्य टीमों से भी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन में अभी तक मुंबई इंडियंस का खाता नहीं खुला है और टीम ने सभी छह मुकाबले गंवा दिए हैं. जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई दूसरा तेज गेंदबाज उनका साथ नहीं दे पा रहा. यही कारण है कि धवल कुलकर्णी को टीम के साथ जोड़ने की कवायद की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="IPL 2022: वॉर्नर की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं उनकी बेटियां! पूछा- आप बटलर की तरह शतक क्यों नहीं लगाते" href="
https://ift.tt/eydSkDY" target="">IPL 2022: वॉर्नर की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं उनकी बेटियां! पूछा- आप बटलर की तरह शतक क्यों नहीं लगाते</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, अब तक बरसाए इतने रन " href="
https://ift.tt/kRJFPLH" target="">MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, अब तक बरसाए इतने रन </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert