<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 22 मई तक लीग मैच खेले जाएंगे. इन लीग मैचों के वेन्यू पहले ही तय किये जा चुके हैं. यह सभी मैच महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे शहर में खेले जा रहे हैं. लेकिन लीग मैचों के बाद होने वाले प्लेऑफ, एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबलों के लिए वेन्यू का फैसला होना बाकी है. संभव है कि ये मुकाबले महाराष्ट्र के बाहर आयोजित किए जाए. ऐसे में लखनऊ और अहमदाबाद के चर्चे सबसे ज्यादा हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एक स्पोर्ट्स वेबसाइट 'इनसाइड स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत में BCCI के एक अधिकारी ने कहा है कि अभी वेन्यू को अंतिम रूप देना बाकी है लेकिन हां, कई जगहों के लिए चर्चा हो रही है. कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और हमारे पास बायो-बबल में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है. यह एक पॉजिटिव संकेत है. अगले सप्ताह तक स्थानों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">कोरोना संक्रमण के चलते BCCI ने केवल IPL के लीग मैचों का वेन्यू फाइनल किया था. नॉक आउट स्टेज और फाइनल मुकाबले के लिए इसलिए जगह निर्धारित नहीं की गई थी क्योंकि BCCI देश में कोविड की स्थिति को लीग मैचों के दौरान भांपना चाहती थी. अब जबकि लीग मैचों के दौरान किसी भी खिलाड़ी या स्टाफ को कोराना संक्रमण नहीं हुआ है और देश में भी कोविड की स्थिति सामान्य है तो BCCI प्लेऑफ और फाइनल के लिए महाराष्ट्र के बाहर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो दो प्लेऑफ और एक एलिमिनेटर मैच में से दो मैच लखनऊ और एक मैच अहमदाबाद में खेला जा सकता है. इसके बाद 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद का <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/zvVB37w" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> स्टेडियम दौड़ में सबसे आगे रह सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">स्पोर्ट्स वेबसाइट ने BCCI अधिकारी के हवाले से लिखा है कि IPL मैचों के दौरान हवाई यात्रा सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस तरह आवागमन से कोविड का संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा रहती है. अब जब देश में स्थिति सामान्य है तो ऐसा लगता है कि हवाई यात्रा सतर्कता के साथ की जा सकती है. इसलिए प्लेऑफ और फाइनल मैच के वेन्यू जल्द ही तय किये जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स " href="
https://ift.tt/qO3784S" target="">IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Women's World Cup Final 2022: पत्नी ने जड़ा शतक तो यूं प्रोत्साहित करते नजर आए मिचेल स्टार्क, देखें वीडियो " href="
https://ift.tt/YqUZyJz" target="">Women's World Cup Final 2022: पत्नी ने जड़ा शतक तो यूं प्रोत्साहित करते नजर आए मिचेल स्टार्क, देखें वीडियो </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BeKslyU
comment 0 Comments
more_vert