MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

दिल्ली में घटी दिल को झकझोर देने वाली घटना, पति ने गुस्से में आकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

india breaking news
<p style="text-align: justify;">आज के वक्त में इंसान हैवान बन चुका है. जब भी किसी के सर पर खून सवार हो जाता है तो, उसे ये नहीं देखते कि सामने कौन है. वो सिर्फ खुद के गुस्से को शांत करने के चक्कर में ऐसा काम कर जाता है कि शायद उसे बाद में कोई पछतावा भी नहीं होता है. 30 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली के एक इलाके में कुछ ऐसी घटना घटी जो दिल को झकझोर कर रख देगी. एक आदमी ने अपनी ही बीवी की निर्मम हत्या कर दी. अपनी छोटी बेटी के सामने ही मौत के घाट उतार दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां घटी घटना?</strong></p> <p style="text-align: justify;">घटना दिल्ली के नवादा ककरोला हाउसिंग कॉम्प्लेक्स क्षेत्र की है. जो शहर के &nbsp;मोहन गार्डन इलाके में मौजूद है. जहां पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर तेज धारदार हथियार चाकु से हमला करके उसकी हत्या कर दी. घटना लगभग कल शाम शुक्रवार 6 बजकर 24 मिनट की है. जब घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त घर में पति- पत्नी और उनकी 9 साल की बेटी मौजूद थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हत्या की क्या रही वजह</strong></p> <p style="text-align: justify;">हत्या के पीछे की वजह झगड़े को बताया जा रहा है. जब पति घर पर आया तो पति- पत्नी की बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. दंपति की 9 वर्षीय बेटी ने ये बात पुलिस को भी बाताया की मम्मी- पापा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">हत्या के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की महिला मर चुकी थी और उसका पति फरार हो चुका था. जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ पीएस मोहन गार्डन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया. बाद में पुलिस ने हत्यारे पति को&nbsp; खोजने के लिए एक टीम का भी गठन कर लिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title="5G Launch: भारत में 5G युग की हुई शुरुआत, PM मोदी ने लॉन्च की सर्विस, जियो-एयरटेल ने किया ये एलान" href="https://ift.tt/FB2YISd" target="_blank" rel="noopener">5G Launch: भारत में 5G युग की हुई शुरुआत, PM मोदी ने लॉन्च की सर्विस, जियो-एयरटेल ने किया ये एलान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद लिया फैसला" href="https://ift.tt/nxqIEQB" target="_blank" rel="noopener">मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद लिया फैसला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wt35GjN