Indian Army: लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू बने उप-सेना प्रमुख, चीन के साथ विवाद के समय संभाल रहे थे ये अहम पद
<p style="text-align: justify;"><strong>Vice Chief Of Indian Army Staff:</strong> चीन (China) के साथ चल रहे विवाद के दौरान सेना के डीजीएमओ (DGMO) रहे लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू अब नए सह-सेना प्रमुख (Vice Chief Of Army Staff) नियुक्त किए गए हैं. लेफ्टिनेंट राजू जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे जो रविवार को थल सेना प्रमुख की कमान संभालने जा रहे हैं. जाट रेजीमेंट से ताल्लुक रखने वाले बी एस राजू डीजीएमओ बनने से पहले श्रीनगर स्थित चिनार कोर के कमांडर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">रविवार को थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे रिटायर होने जा रहे हैं. उनकी जगह सह-सेना प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना यानी भारतीय सेना की कमान संभालेंगे. ऐसे में सह-सेना प्रमुख का पदभार, लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर (बी एस) राजू को सौंपा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार संभालेंगे डीजीएमओ का पदभार</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐसा काफी कम देखने में आता है कि सेना मुख्यालय में तैनात किसी प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर (PSO) को सीधे सह-सेना प्रमुख का पदभार दिया जाता है. अमूमन किसी कमांडर को ही ये अहम पद सौंपा जाता है. राजू की जगह अब डीजीएमओ (DGMO) का पदभार, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार संभालेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">थलसेना के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल राजू सैनिक स्कूल, बीजापुर के छात्र रहे हैं और 1984 में सेना की जाट रेजीमेंट में बतौर सैन्य अफसर कमीशन हुए थे. ऑपरेशन पराक्रम के दौरान उन्होनें अपनी बटालियन (15 जाट) की कमान वेस्टर्न थिएटर और जम्मू-कश्मीर में संभाली थी. वह एलओसी की बेहद ही अहम उरी ब्रिगेड और कश्मीर घाटी की चिनार कोर (15वीं कोर) की कमान भी संभाल चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शांति सेवा में भी दे चुके हैं अपनी सेवाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने 38 साल के करियर में लेफ्टिनेंट राजू ने भूटान स्थित इंडियन मिलिट्री ट्रेनिंग टीम के कमांडेंट और सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे एक हेलीकॉप्टर पायलट भी हैं और इस वक्त जाट रेजीमेंट के कर्नल-कमांडेंट भी हैं. उन्होंने इंग्लैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टीडीज से एनडीसी और अमेरिका के नेवल पोस्ट ग्रेजुएट स्कूल से काउंटर टेरेरिज्म का कोर्स भी कर रखा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi ने की सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी, कहा- गुरुओं ने हमें साहस और सेवा की सीख दी है" href="https://ift.tt/hrEKD32" target="">PM Modi ने की सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी, कहा- गुरुओं ने हमें साहस और सेवा की सीख दी है</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Covid 19 Vaccination: बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी खबर, NTAGI ने 12-17 साल के आयु वर्ग के लिए Covovax को दी मंजूरी" href="https://ift.tt/ag934MT" target="">Covid 19 Vaccination: बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी खबर, NTAGI ने 12-17 साल के आयु वर्ग के लिए Covovax को दी मंजूरी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/94QlmLy
comment 0 Comments
more_vert