
<p style="text-align: justify;"><strong>Housing Demand To Rise:</strong> साल 2022-23 भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर ( Real Estate Sector) के लिए शानदार रहने वाला है. 2021-22 के समान 2022-23 में भी हाउसिंग डिमांड (Housing Demand) जबरदस्त रहने वाली है. ये कहना है इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) का. रेटिंग एजेंसी ने रेसिडेंशियल रियल एस्टेट (Residential Real Estate) के आउटलुक में सुधार किया है. </p> <p style="text-align: justify;">रेटिंग एजेंसी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि महामारी के असर, इंडस्ट्री के प्रभाव और सरकार की बेहतर नीति के चलते 2022-23 में रियल एस्टेट सेक्टर को बेहतर डिमांड की उम्मीद है. पिछले वित्तीय वर्ष में घर खरीदारों के भरोसे को वापस हासिल करने में हाउसिंग सेक्टर को सफलता मिली है. रेटिंग ऐजेंसी का मानना है कि 2022-23 में जबरदस्त डिमांड के चलते हाउसिंग सेक्टर में तेजी बनी रहेगी. एजेंसी के मुताबिक 2022-23 में हाउसिंग सेल्स में 12 फीसदी की उछाल आने की संभावना है. </p> <p style="text-align: justify;">रेटिंग एजेंसी के मुताबिक देश के 8 टॉप रियल एस्टेट कलस्टर्स में 2021-22 में हाउसिंग सेल्स में 42 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं 2022-23 में अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में कुल सेल्स का 50 फीसदी हिस्सेदारी रह सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) के मानना है कि मौजूदा हाउसिंग सेक्टर में मांग एंड यूजर्स का है ना कि बिचौलियों का. एजेंसी का मानना है कि 2021-22 में 6 फीसदी दाम बढ़े थे और इस वर्ष भी कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक हाउसिंग सेल्स में आई तेजी के लिए सस्ता होमलोन भी जिम्मेदार है. बैंकों ने सस्ते कर्ज का लाभ घर खरीदारों को दिया है. सस्ते होमलोन के साथ लोगों की बढ़ती आय के चलते लोगों की घर खरीदने की क्षमता बढ़ी है जिसका फायदा सेक्टर को मिल रहा है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Palm Oil Prices: और बढ़ सकते हैं खाने के तेल के दाम, इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने का लिया फैसला" href="
https://ift.tt/PQvDiSz" target="">Palm Oil Prices: और बढ़ सकते हैं खाने के तेल के दाम, इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने का लिया फैसला</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/FcZJpIh Crisis: क्यों हो रहा बिजली संकट? क्या देश में कम हो रहा कोयला या है और कोई कारण- कोयला सचिव से जानें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZBykSod
comment 0 Comments
more_vert