MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Harshal Patel Sister Death: आरसीबी के खिलाड़ी हर्षल पटेल की बहन का निधन, आईपीएल का बायो बबल छोड़ पहुंचे घर

sports news

<p>रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने परिवार के एक सदस्य के निधन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) &lsquo;बायो-बबल&rsquo; छोड़ दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद परिवार के सदस्य के निधन की खबर सुनने के बाद हर्षल बायो-बबल से बाहर हो गये.</p> <p>पिछले दो सत्र से हर्षल आरसीबी के लिये शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने मुंबई इंडियंस पर टीम की सात विकेट की जीत में दो विकेट चटकाये थे. आईपीएल के सूत्र ने कहा, &lsquo;&lsquo;दुर्भाग्य से, हर्षल को अपनी बहन के निधन के कारण बायो-बबल छोड़ना पड़ा. उन्होंने पुणे से मुंबई के लिये टीम बस नहीं ली. &rsquo;&rsquo;</p> <p>उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;वह 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच से पहले बबल से जुड़ेंगे. &rsquo;&rsquo;</p> <p>पिछले साल पदार्पण के बाद 31 वर्षीय हर्षल ने आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं.</p> <p>&nbsp;</p> <p>अपडेट जारी है...</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MSDNXmv